World Test Championship 2025 के फाइनल में भारतीय टीम का सामना साउथ अफ्रीका से हो सकता है और ऑस्ट्रेलिया की टीम बाहर हो सकती है। जानें क्या कहते हैं समीकरण।
WTC 2025 Final Scenario: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल की रेस में कुछ दिन पहले तक भारत और ऑस्ट्रेलिया का दावा मजबूत लग रहा था लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में प्रोटियाज टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन से कंगारुओं को झटका दिया है। अब WTC 2025 के फाइनल में भारत का सामना साउथ अफ्रीका से हो सकता है। न्यूजीलैंड से बेंगलुरु टेस्ट में हारने के बावजूद भारतीय टीम का अंक तालिका में दबदबा बरकरार है। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 7 टेस्ट खेलने हैं, जिसमें से 2 घर से बाहर होंगे और 5 टेस्ट उनके घर पर खेले जाएंगे। श्रीलंका के खिलाफ 2-0 से जीत और भारत के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ करने के बावजूद कंगारू टीम फाइनल की रेस से बाहर हो सकती है।
साउथ अफ्रीका की टीम इस समय बांग्लादेश दौरे पर है और पहले टेस्ट में उन्होंने दिखा दिया है कि वे किस इरादे से यहां आएं हैं। बांग्लादेश के खिलाफ यही फॉर्म जारी रहा तो मेजबानों को हराना साउथ अफ्रीका के लिए मुश्किल नहीं होगा। यहां से 2 मैच जीतकर प्रोटियाज टीम अपनी जीत प्रतिशत बेहतर कर लेगी और फिर ऑस्ट्रेलिया के लिए मुश्किलें खड़ी कर देगी। इसके बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। अगर यह सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म होती है और फिर साउथ अफ्रीका की टीम श्रीलंका और पाकिस्तान को अपने घर में चारों मैच जीत लेती है तो ऑस्ट्रेलिया फाइनल से बाहर हो जाएगी।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अगर टीम इंडिया सिर्फ एक मैच जीतती है और 2 गंवाने के बाद 2 मैच ड्रॉ करा लेती है तो साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा। इसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ बचे हुए दोनों मैचों में टीम इंडिया की जीत की संभावना भी शामिल है। ऐसे में टीम इंडिया को कम से कम अभी और 4 मैच जीतने होंगे। रोहित शर्मा एंड कंपनी 4 टेस्ट जीतकर फाइनल का स्थान पक्का कर लेगी और फिर वह साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का लॉर्ड्स में इंतजार करेगी।