क्रिकेट

WTC Final 2025 के दौरान 3 दिन बारिश की भविष्यवाणी, फाइनल रद्द या ड्रॉ हुआ तो कौन बनेगा चैंपियन?

WTC Final 2025: ऑस्‍ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच आईसीसी वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल 11 जून से लंदन के लॉर्ड्स में खेला जाएगा। इसी बीच तीन दिन बारिश की चेतावनी जारी की गई है, अगर ये मैच रद्द या ड्रॉ हुआ तो कौन सी टीम चैंपियन बनेगी?

2 min read
Jun 10, 2025
WTC Final 2025: मैच से पहले फोटो सेशन के दौरान ऑस्‍ट्रेलिया के कप्‍तान पैट कमिंस और साउथ अफ्रीका के कप्‍तान टेम्‍बा बावुमा। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/ICC)

WTC Final 2025: आईसीसी वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्‍ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीम महाभिड़ंत के लिए तैयार हैं। ये दोनों टीमें बुधवार 11 जून से भारतीय समयानुसार, दोपहर 3.30 बजे से लंदन के एतिहासिक ग्राउंड लॉर्ड्स में आमने-सामने होंगी। क्रिकेट फैंस को भी इस महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच लंदन के मौसम को लेकर जो रिपोर्ट सामने आ रही हैं, उन्‍होंने दोनों टीमों की टेंशन बढ़ा दी है। रिपोर्ट के अनुसार, मैच के तीन दिन बारिश की संभावना है। ऐसे में अगर मैच बारिश से धुलता है या फिर ड्रॉ होता है तो कौन सी टीम चैंपियन बनेगी?

WTC फाइनल के पांचों दिन के मौसम का हाल

- 11 जून बुधवार को लंदन के आसमान में बादल छाए रहेंगे। वेदरडॉटकॉम के अनुसार, इस दिन 12 प्रतिशत बारिश की संभावना है। इसके साथ करीब 23 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। वहीं, न्‍यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तो अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।

- 12 जून गुरुवार को मैच के दूसरे दिन आसमान में बादल छाने के साथ 24 प्रतिशत बारिश का अनुमान है। इसके साथ ही 18 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। इस दिन न्‍यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तो अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है।

- 13 जून शुक्रवार को वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल के तीसरे दिन बादलों की आवाजाही के साथ धूप भी खिलेगी। वेदरडॉटकॉम के अनुसार, 24 प्रतिशत बारिश का पूर्वानुमान है। इसके साथ ही 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चलेगी। न्‍यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस तो अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।

- 14 जून को लंदन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का पूर्वानुमान है। हालांकि बारिश की महज 7 फीसदी संभावना है। लेकिन 20 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। न्‍यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तो अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।

- 15 जून को लंदन के आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं। हालांकि बारिश की न के बराबर सिर्फ चार फीसदी संभावना है। इस दिन 15 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। न्‍यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तो अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।

ड्रॉ या रद्द हुआ मैच तो कौन सी टीम बनेगी चैंपियन? 

वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के पिछले दो फाइनल के लिए भी रिजर्व-डे की व्‍यवस्‍था थी। पहला फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था, जिसमें पहला दिन बारिश से धुल गया था और बाकी के दिन भी बारिश ने बाधा डाली थी। उस मैच का फैसला रिजर्व डे पर हुआ था। अब ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका फाइनल की बात की जाए तो मैच का नतीजा आने पर ही चैंपियन पर फैसला होगा। वहीं, अगर मैच ड्रॉ या फिर रद्द होता है तो दोनों टीम को संयुक्‍त रूप से विजेता घोषित किया जाएगा।

Also Read
View All

अगली खबर