
WTC Final 2025: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 11 जून से होगा डब्ल्यूटीसी का फाइनल। (फोटो सोर्स: एक्स@/ICC)
WTC Final 2025 Reserve Day Rule: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला 11 जून से खेला जाना है। इस मैच के बाद तय होगी कि टेस्ट क्रिकेट का अगला चैंपियन कौन बनेगा। लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेले जाने वाले टूर्नामेंट के फाइनल फैंस को बेसब्री से इंतजार है। वैसे तो सभी अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच पांच दिन खेले जाते हैं, लेकिन इस फाइनल के लिए आईसीसी ने रिजर्व-डे रखा है। इस रिजर्व डे का इस्तेमाल कैसे और किन परिस्थितियों में किया जाएगा। आइये आपको भी बताते हैं।
लॉर्ड्स में 11 से 15 जून तक डब्ल्यूटीसी का फाइनल होगा। वैसे तो हर टेस्ट मैच की तरह ये मैच भी 5 दिन खेला जाएगा। हालांकि इसके लिए रिजर्व डे का प्रावधान भी है, जैसा कि आईसीसी टूर्नामेंट के हर फाइनल में होता है। ये रिजर्व-डे सिर्फ एक दिन के लिए होगा। इसका मतलब है कि ये टेस्ट मैच 6 दिन तक चल सकता है। अब सवाल ये है कि मैच का परिणाम हासिल करने के लिए इसे पूरे 6 दिन खेला जाएगा?
दरअसल, ये मैच 11 से 15 जून तक खेला जाना है। इसके साथ ही 16 जून को रिजर्व-डे रखा गया है। लेकिन इसका इस्तेमाल सिर्फ उस परिस्थिति में किया जा सकता है, 5 दिन में मौसम या फिर अन्य किसी कारण से मैच पूरा नहीं हो पाता। अगर बारिश से एक दिन धुलता है या फिर पांचों दिन कई ओवर खराब होने पर नतीजा नहीं आता है, तब रिजर्व डे का इस्तेमाल किया जाएगा।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल के दौरान लंदन के मौसम की बात करें तो द वेदर चैनल के अनुसार, 11 से 15 जून तक हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। ऐसे में बारिश से कुछ ओवर प्रभावित हो सकते हैं और पांच दिन में मैच का नतीजा नहीं आने की स्थिति में रिजर्व-डे का इस्तेमाल किया जा सकता है।
Published on:
10 Jun 2025 09:31 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
