WTC Final 2025 Pitch Report: AUS vs SA मैच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। आमतौर पर यहां की पिच तेज गेंदबाजों के अनुकूल होती है, लेकिन जैसे-जैसे पारी आगे बढ़ती है, बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान होता जाता है। इतना ही नहीं, पिच ड्राई होने पर स्पिनरों की मददगार भी साबित हो सकती है।
WTC Final 2025 Pitch Report: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर 11 से 15 जून तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। यह जनवरी 2023 के बाद पहला अवसर है, जब दोनों टीमें टेस्ट क्रिकेट में एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी। WTC 2023-24 साइकल में दोनों टीमों का प्रदर्शन काबिले तारीफ रहा है। दक्षिण अफ्रीका जहां 69.44 प्रतिशत पीसीटी के साथ टॉप पर रही, वहीं ऑस्ट्रेलिया 67.54 प्रतिशत पीसीटी के साथ दूसरे नंबर रही। डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने पैट कमिंस के नेतृत्व में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारत पर जीत के साथ फाइनल में जगह बनाई थी। वहीं, दूसरी तरफ टेम्बा बावुमा के नेतृत्व में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने घरेलू सरजमीं पर लगातार छह टेस्ट मैच जीत दर्ज कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में प्रवेश किया था।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पहला खिताब न्यूजीलैंड जबकि दूसरा ऑस्ट्रेलिया ने जीता था। दोनों बार भारतीय टीम उप-विजेता रही थी। इस बार जहां ऑस्ट्रेलिया के पास लगातार दूसरी बार WTC Final 2025 टाइटल पर कब्जा जमाने का मौका है, वहीं दक्षिण अफ्रीका को पहली बार मिले इस सुनहरे अवसर को भुनाने का मौका है।
वैसे अगर दोनों टीमों के बीच खेले गए अब तक के टेस्ट क्रिकेट के आंकड़ों पर नजर डालें तो ऑस्ट्रेलिया ने 101 मैच में जहां 54 मैच में जीत हासिल की है, वहीं उसे दक्षिण अफ्रीकी टीम से 26 मैच में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि 21 मुकाबले बराबरी पर छूटे।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर बुधवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 3ः00 बजे से शुरू होगा। क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लार्ड्स क्रिकेट ग्राउंड की पिच आमतौर पर तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होती है, लेकिन जैसे-जैसे पारी आगे बढ़ती जाती है, बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसाना होता जाता है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर स्टीव स्मिथ का मानना है जब पिच सूख जाएगी तब मैच में स्पिनर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
यदि ऑस्ट्रेलियाई टीम पर गौर करें तो उसके पास जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड जैसे तेज गेंदबाज हैं, वहीं, दक्षिण अफ्रीका के पास कागिसो रबाडा, डैन पैटरसन, लुंगी एनगिडी जैसे स्पीड स्टार हैं। ऐसे में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है।
लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर आखिरी बार टेस्ट मैच सितंबर 2024 में हुआ था। इस मुकाबले में इंग्लैंड के स्टार क्रिकेटर जो रूट ने अपने टेस्ट करियर का 34वां शतक ठोका था, जिसकी बदौलत श्रीलंका को 190 रन की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
ऑस्ट्रेलिया- पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मैथ्यू कुहनेमैन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क और ब्यू वेबस्टर।
दक्षिण अफ्रीका- टेंबा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, कॉर्बिन बॉश, टोनी डी जोरजी, मार्को यानसेन, केशव महाराज, एडन मार्करम, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, डेन पैटरसन, कगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स और काइल वेरिन।