क्रिकेट

IPL Mega Auction 2025: युजवेंद्र चहल की बल्ले-बल्ले, पंजाब किंग्स ने स्पिनर के लिए इतने करोड़ रुपए खर्च किए

IPL मेगा ऑक्शन 2025 में युजवेंद्र चहल को पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपए में साइन किया। युजवेंद्र चहल को टीम में शामिल करने के लिए पंजाब किंग्स को सनराइजर्स हैदराबाद से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा।

2 min read

IPL Mega Auction 2025: सऊदी अरब के जेद्दा में रविवार को आयोजित IPL मेगा ऑक्शन 2025 में युजवेंद्र चहल को पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपए में साइन किया। आगामी आईपीएल सीजन के लिए युजवेंद्र चहल को टीम में शामिल करने के लिए पंजाब किंग्स को सनराइजर्स हैदराबाद से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा।

युजवेंद्र चहल का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था। उन पर सबसे पहली बोली गुजरात टाइटंस ने लगाई। चेन्नई सुपर किंग्स को भी अपनी टीम में एक लेग स्पिन गेंदबाज की जरूरत है। ऐसे में चेन्नई साढ़े 5 करोड़ रुपए तक बोली लगाई, लेकिन उसके बाद अपने हाथ खींच लिए। गुजरात ने भी 6.75 करोड़ के बाद चुप्पी साध ली।

पंजाब किंग्स को सनराइजर्स हैदराबाद ने युजवेंद्र चहल को खरीदने के लिए कड़ी चुनौती दी। सनराइजर्स हैदराबाद ने चहल को खरीदने के लिए सबसे पहली बोली 14.75 करोड़ रुपए की लगाई थी, लेकिन इसके बाद उसे हाथ खींच लिए थे। अर्शदीप और श्रेयस अय्यर पर धनवर्षा करने के बाद पंजाब किंग्स ने चहल पर महंगी बोली लगाते हुए उन्हें 18 करोड़ में टीम के साथ जोड़ लिया।

160 मैचों में 205 विकेट के साथ यह लेग स्पिनर टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज है। वह 2022 सीजन से राजस्थान रॉयल्स के साथ थे और उन्होंने 46 मैचों में 66 विकेट चटकाए थे। इससे पहले वह आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वह आईपीएल में हैट्रिक लेने वाले 19 गेंदबाजों में शामिल हैं।

यह लेग-ब्रेक गेंदबाज 2022 सीजन के दौरान अग्रणी विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में पर्पल कैप भी जीत चुका है। इस दौरान 17 मैचों में 19.51 की औसत और 7.75 की इकॉनमी से 27 विकेट उनके नाम रहे।

Updated on:
24 Nov 2024 06:40 pm
Published on:
24 Nov 2024 06:39 pm
Also Read
View All

अगली खबर