औरैया

जब मोबाइल पर देखा बेटी का अश्लील वीडियो, पिता ने उठाया ये कदम

औरैया जिले के दिबियापुर थाना क्षेत्र का मामला...

2 min read
Feb 19, 2018

औरैया. तकनीकी युग के हिसाब से सोशल मीडिया का बहुत फायदा है। लेकिन तकनीक का अगर गलत इस्तेमाल हो जाये तो बहुत घातक और जानलेवा हो सकता है। सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो कुछ समय मे किसी को भी फेमस कर देता है। लेकिन बदनाम करने में भी देर नहीँ लगती है। वर्तमान के दौर में आज लोग सोशल मीडिया में किसी को भी बदनाम करने के लिये किसी हद तक जाने को तैयार हो जाते हैं।

जनपद के दिबियापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक बीएससी की छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल होने का मामला प्रकाश में आया है। छात्रा के पिता को जानकारी मिलने पर मामले की शिकायत थाना पुलिस से की गई है। हालांकि थाना पुलिस मामले की जानकारी होने से इनकार कर रही है।

जिले भर में अश्लील वीडियो हो रहा वायरल
क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने थाना पुलिस से शिकायत की है कि उसकी बेटी बीएससी की छात्रा है। पिछले दिनों सोशल मीडिया पर उसकी बेटी का अश्लील वीडियो वायरल होने की उन्हें जानकारी मिली। बताया गया कि कई मोबाइलों पर उसकी बेटी का अश्लील वीडियो देखा जा रहा है। इंटरनेट पर अश्लील वीडियो वायरल होने की सूचना पर पीड़िता के पिता ने मामले की शिकायत थाना पुलिस से की।

पिता को भी दिखाया बेटी को अश्लील वीडियो
पिता का कहना है कि बेटी का अश्लील वीडियो उसको भी दिखाया गया है। आरोप लगाया कि अश्लील वीडियो को संशोधित कर उसकी बेटी का चेहरा लगाकर वायरल किया गया है। इससे उसकी बेटी एवं उसकी छवि खराब हो रही है। पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच की मांग की है। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष एसआई ओमकार नाथ का कहना है कि अभी उन्हें मामले की जानकारी नहीं है।

Published on:
19 Feb 2018 06:06 pm
Also Read
View All

अगली खबर