क्राइम

CG Father sacrifice son: पिता ने दी 4 वर्षीय बेटे की बलि! पहले मुर्गे को धारदार हथियार से काटा, फिर मासूम का रेत दिया गला

Father sacrifice son: बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र में अंधविश्वास के चक्कर में पिता ने सनसनीखेज वारदात को दिया अंजाम, पुलिस ने किया गिरफ्तार

less than 1 minute read

अंबिकापुर/शंकरगढ़. Father sacrifice son: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिला अंतर्गत शंकरगढ़ थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां शनिवार की देर रात एक पिता ने अपने 4 वर्षीय मासूम बेटे की गला रेतकर हत्या (Father sacrifice son) कर दी। इससे पूर्व उसने उसी कमरे में एक मुर्गे को भी धारदार हथियार से काटा था। इससे आशंका जताई जा रही है कि किसी अंधविश्वास के फेर में पडक़र उसने ये घातक कदम उठाया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।


शंकरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महुआडीह निवासी कमलेश नगेसिया पिछले 3-4 दिनों अपने परिजनों को यह बताता फिर रहा था कि उसके कान में कुछ अजीब-अजीब आवाज आ रही है। वह यह भी कहता रहा कि वह किसी न किसी की हत्या (Murder) कर देगा, लेकिन उसकी बातों को सभी ने अनसुना कर दिया कि वह ऐसे ही बक-बक कर रहा है।

इसी बीच शनिवार की देर रात एक कमरे में उसने अपने 4 वर्षीय मासूम बेटे अविनाश नगेसिया की गला रेतकर हत्या कर दी। बेटे का गला रेतने से पहले उसने एक मुर्गे को भी धारदार हथियार से काटा था। मुर्गे और बेटे का शव सुबह कमरे में देख परिजनों के होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

अंधविश्वास के फेर में उठाया कदम

बताया जा रहा है कि पिछले 3-4 दिनों से वह कथित रूप से अजीब बातें कर रहा था। वह कहता फिर रहा था कि उसके कान में किसी चीज की आवाज आ रही है। वह परिवार के किसी न किसी सदस्य को मार डालेगा। उसकी मानसिक स्थिति संभवत: ठीक नहीं थी। (Father sacrifice son)

Updated on:
26 May 2024 02:00 pm
Published on:
26 May 2024 01:53 pm
Also Read
View All

अगली खबर