शानदार रहेगा साल.....
शहडोल- साल 2017 खत्म होने को है, इस साल में बस कुछ ही दिन बचे हैं। और जब नए साल की बात आए तो हर किसी के चेहरे पर एक अलग ही मुस्कान आ जाती है। ये मुस्कान नई उम्मीद की होती है। नए साल की शुरुआत हर कोई नए सिरे से शानदार करना चाहता है। और इसीलिए ज्यादातर लोग नए साल को अपने-अपने अंदाज में सेलिब्रेट करते हैं, कोई फैमिली के साथ नए साल को सेलिब्रेट करता है। कोई दोस्तों के साथ नए साल को सेलिब्रेट करता है। तो कोई अपने ही अंदाज में नए साल का जश्न मनाता है। लेकिन नए साल से हर किसी की नई-नई उम्मीदें जुड़ी रहती हैं।
नए साल की शुरुआत मां नर्मदा के दर्शन के साथ
नए साल की शुरु आत अगर आप कहीं बाहर जाकर नहीं बल्कि अपने संभाग में रहकर ही करना चाहते हैं तो आपके लिए अमरकंट एक बहुत ही बेहतर जगह हो सकता है। क्योंकि यहां अपने फैमिली के साथ भी जा सकते हैं, अपने दोस्तों के साथ जाना चाहते हैं तो उनके साथ भी जा सकते हैं और अगर अपने ऑफिस कलीग के साथ जाना चाहते हैं तो उनके साथ भी जा सकते हैं।
अमरकंटक में पर्यटन के हिसाब से बहुत कुछ है। वहां का वाइल्ड लाइफ लोकेशन, पहाडिय़ां, इसके अलावा तरह-तरह के मंदिर, और सबसे बड़ी बात मां नर्मदा के दर्शन के साथ आप के नए साल की शुरुआत होगी। कहते हैं एक पंथ दो काज, अमरकंटक में आप मां नर्मदा के दर्शन के साथ अपने नए साल की शुुरुआत कर सकते हैं साथ ही वहां घूम भी सकते हैं। क्योंकि अमरकंटक पर्यटन के हिसाब से बेस्ट लोकेशन में से एक है।
इसके अलावा भी संभाग में है कई शानदार जगह
नए साल में हर कोई कुछ अलग करना चाहता है। साल के पहले दिन परिवार के साथ या दोस्तों के साथ घूमना-फिरना चाहता है। कोई फैमिली के साथ पिकनिक का प्लान बनाता है तो कोई बाहर घूमने निकल जाता है। तो कोई दोस्तों के साथ ही प्लानिंग कर लेता है। अगर आप भी कुछ ऐसा ही सोच रहे हैं, और अपने संभाग में ही कहीं आस-पास नए साल में घूमना फिरना चाह रहे हैं तो आपके लिए अमरकंटक के अलावा भी कई ऐसे स्पॉट हैं जहां आप बेहतर कर सकते हैं।
क्षीर सागर, जहां एक बार आप जाएंगे तो गोवा की फीलिंग मिलेगी, बांधवगढ़ यहां के नेशनल पार्क के बारे में किसे नहीं पता, सरफा डैम, अंतरा में कंकाली मंदिर, बाणगंगा, विराट मंदिर, कई ऐसे जगह हैं जहां से आप अपने नए साल की शुरुआत कर सकते हैं