क्राइम

पुलिस की गाड़ी पर पलटा ओवरलोड ट्रेलर, 3 पुलिसकर्मियों की दर्दनाक मौत

राजस्थान के नीमकाथाना जिले के पाटन इलाके की रामपुरा घाटी में मंगलवार दोपहर ओवरलोड तेज रफ्तार ट्रेलर ने बेलगाम रफ्तार से तीन पुलिसकर्मियों की जिंदगी लील दी। पाटन पुलिस थाने में कार्यरत जयरामपुरा श्रीमाधोपुर निवासी हैड कांस्टेबल शीशराम, सुंदरपुरा कोटपूतली निवासी कांस्टेबल महिपाल कसाणा व कोटड़ी लुहारवास खण्डेला निवासी चालक भंवरलाल सरकारी जीप से रामपुरा […]

less than 1 minute read
Apr 23, 2024

राजस्थान के नीमकाथाना जिले के पाटन इलाके की रामपुरा घाटी में मंगलवार दोपहर ओवरलोड तेज रफ्तार ट्रेलर ने बेलगाम रफ्तार से तीन पुलिसकर्मियों की जिंदगी लील दी। पाटन पुलिस थाने में कार्यरत जयरामपुरा श्रीमाधोपुर निवासी हैड कांस्टेबल शीशराम, सुंदरपुरा कोटपूतली निवासी कांस्टेबल महिपाल कसाणा व कोटड़ी लुहारवास खण्डेला निवासी चालक भंवरलाल सरकारी जीप से रामपुरा से वापस पाटन थाने पर आ रहे थे। रामपुरा घाटी स्थित घुमाव पर सामने से आ रहे तेज रफ्तार ओवरलोड ट्रेलर को देखकर चालक भंवरलाल ने पुलिस जीप को रोड से बिल्कुल नीचे उतार लिया। लेकिन ट्रेलर सडक़ से गलत दिशा में जाकर पुलिस की जीप पर पलट गया। हादसा इतना भयावह था कि पुलिस जीप पूरी तरह से चिपक गई। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे व पुलिस कर्मियों को बाहर निकलने का प्रयास किया। कांस्टेबल महिपाल व चालक भंवरलाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हेड कांस्टेबल शीशराम को पाटन सीएचसी भिजवाया गया। यहां से गंभीर स्थिति में कोटपूतली रैफर किया गया। हेड कांस्टेबल की राम ने कोटपूतली अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गिरधारी लाल शर्मा, उप अधीक्षक अनुज डाल सहित अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से पाटन सीएचसी में कराया गया है। हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में सडक़ों पर दौड़ रहे तेज रफ्तार भारी वाहनों के खिलाफ आक्रोश नजर आया।

Also Read
View All

अगली खबर