पुलिस का मानना है कि किसी वाहन की चपेट में आने से हुई मौत
भदोही. गोपीगंज के पास बीच हाईवे पर एक टाइल्स कम्पनी के एरिया सेल्स मैनेजर का शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गयी। कानपुर के निवासी मैनेजर का शव उसकी कार के पास ही मिला है। पुलिस का मानना है कि किसी वाहन की चपेट में आने से कारोबारी की मौत हुई है।
अंशु अग्रवाल अपनी कार से कानपुर से वाराणसी के लिए निकले थे। भोर में गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत NH 2 पर अंशु का शव पड़ा था और उनकी कार भी हाईवे पर ही खड़ी थी। बीच हाईवे पर शव देखकर हाईवे पर जाम लग गया किसी बस के चालक ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मृतक के परिजनों को सूचना दी। मृतक के शरीर पर चोट के गम्भीर निशान हैं वही कार का पिछला हिस्सा क्षतिगस्त हुआ है। पुलिस का दावा है की किसी वाहन ने कार में टक्कर मारी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।