मेडिकल कॉलेज के लास्ट ईयर का स्टूडेंट, सड़क दुर्घटना में मौत, मौके पर पहुंची पुलिस और एंबुलेंस। नहीं बचा सके - पढ़े ताजा खबर
भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के भानपुर ब्रिज के पास आज सुबह (भोर में) करीब 4 बजे सड़क हादसे में एक छात्र की मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी।
बताया जा रहा है कि छात्र मेडिकल कॉलेज में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा था। इस बार मृतक छात्र अर्जुन सिंह का लॉस्ट ईयर था। आज सुबह मृतक अर्जुन सिंह अपने दोस्त के बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट कर भोपाल वापस आ रहा था। इसी दौरान भानपुर ब्रिज के पास सड़क हादसे में छात्र की मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस ने डॉक्टर दंपत्ति को दी। छात्र पंजाब का रहना वाला है।
यहां भी हुआ हादसा छात्र की मौत
ऐसा ही हादसा बीते शनिवार की रात बंगरसिया रोड स्थित ग्रीन मिडास कॉलोनी के पास हुआ था। यहां कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई और पलट गई। कार में चार दोस्त सवार थे। दसवीं के छात्र की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। मृतक छात्र माता-पिता का इकलौता बेटा था। हादसा ओवरटेक overtake accident करने के दौरान हुआ।
मिसरोद थाना प्रभारी निरंजन शर्मा ने बताया कि शनिवार रात करीब साढ़े 10 बजे बंगरसिया रोड पर तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराकर पलट गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में ग्राम छुछार बरेली, रायसेन निवासी 17 वर्षीय संस्कार चौधरी की मौत हो गई, जबकि वैभव चौधरी (20) प्रदुम्न चौधरी (21) और किनगी बरेली निवासी सिद्वार्थ चौधरी (24) गंभीर रूप से घायल हो गए। ये चारों दोस्त दानिश नगर में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं।