चैत्र नवरात्र पर भरा विशाल मेला, मुस्लिम समाज के सहयोग से भक्तों ने खेरमाई दरबार में भरी आस्था की दंड परिक्रमा तेंदूखेड़ा. ब्लॉक के ग्राम दसोंदी स्थित बलखंडन खेरमाई माता मंदिर में चैत्र नवरात्र की नवमी पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने दंड भरते हुए मां के दरबार में हाजिरी लगाई। यह परंपरा सैकड़ों वर्षों से चली […]
चैत्र नवरात्र पर भरा विशाल मेला, मुस्लिम समाज के सहयोग से भक्तों ने खेरमाई दरबार में भरी आस्था की दंड परिक्रमा
तेंदूखेड़ा. ब्लॉक के ग्राम दसोंदी स्थित बलखंडन खेरमाई माता मंदिर में चैत्र नवरात्र की नवमी पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने दंड भरते हुए मां के दरबार में हाजिरी लगाई। यह परंपरा सैकड़ों वर्षों से चली आ रही है, जिसमें भक्त दो से तीन किलोमीटर तक दंडवत रूप में चलते हुए माता के मंदिर पहुंचते हैं। खास बात यह रही कि गांव में 90 प्रतिशत मुस्लिम आबादी के बावजूद समाज के सभी वर्गों ने मिलकर मेले और आयोजन को सफल बनाया। सरपंच प्रतिनिधि भोजराज जैन ने बताया कि खेरमाई माता के प्रति आस्था इतनी प्रबल है कि लोग 40-45 डिग्री तापमान में भी बिना रुके दंड भरते हैं। वहीं नवमी पर विशाल मेले का आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने घट स्थापना, हवन पूजन, प्रसाद वितरण और भंडारे में भाग लिया। भक्तों का मानना है कि यहां मांगी गई मन्नत अवश्य पूरी होती है, जिसके बाद वे नवमी पर खेरमाई दरबार में हाजिरी लगाते हैं।