रेलवे संघर्ष समिति ने रेल मंत्री को सौंपा ज्ञापन, लगाई उम्मीद
दमोह. सामाजिक संस्था दमोह रेल संघर्ष ने भारत सरकार के केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के नाम दमोह रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर मुकेश जैन को एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान प्रांजल चौहान, लखन राय, संतोष रैकवार एवं अन्य समाजसेवियों ने दमोह जिले व दमोह लोकसभा क्षेत्र के रेलवे स्टेशन की रेलवे की असुविधाओं को दूर करने के लिए आमजनता को बुनियादी सुविधाओं को प्रदान करने के लिए ज्ञापन सौंपा गया।
प्रांजल चौहान ने बताया कि दमोह की जनता अत्यंत कष्ट में एक तरफ जहां 4 साल से 7 ट्रेनें बंद है, जिनमें से 2 नियमित चलने वाली 2 त्रिदिवसीय, 1 साप्ताहिक है। साथ ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम से अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति के लिए शुरू की गई, 2 ट्रेनें बंद है। इतना ही नहीं दमोह की जनता को मुंह चिढ़ाकर जाने वाली 2 का स्टॉपेज नहीं है। जबलपुर, दमोह, खुजराहो वाया हटा नगर के बीच में पिछले 20 सालों से प्रस्तावित नई रेल लाइन का बजट नहीं मिला है।
दमोह से नागपुर के लिए ट्रेन नहीं मिल पाई है। हावड़ा-इंदौर क्षिप्रा एक्सप्रेस रेल मंत्री की घोषणा के बाद भी पिछले 6 सालों से नियमित नहीं हो पाई है, ये बहुत बड़ी विडंबना है। हमारी समिति ने ज्ञापन सौंपकर अपने अधिकारों से रेल मंत्रालय को अवगत कराया है। प्रस्तावित जबलपुर-दमोह-खजुराहो वाया हटा नगर नई रेल लाइन जिसका सर्वे पूर्व के वर्षों में सफलता पूर्वक हो चुका है, जोकि दो हिस्सों में हो चुका है। जोकि जबलपुर से दमोह एवं दमोह से खजुराहो वाया हटा नगर तक नई रेल लाइन की वित्तीय स्वीकृति बजट को इस रेल बजट में अति अनिवार्य रूप से जोडऩे के लिए निवेदन किया।
समिति ने बताया कि इस प्रस्तावित रेल लाइन के जुडऩे से उत्तर भारत से दक्षिण भारत को आपस में सीधे आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है। इस रेल लाइन के जुडऩे से नागपुर से कानपुर की दूरी उत्तर भारत से दक्षिण भारत की दूरी 350 किलोमीटर कम रह जाएगी। इस प्रस्तावित रेल लाइन के जुडऩे से भारतीय रेलवे को आय होगी। साथ ही बुंदेलखंड के रोगी, बीमार मरीजों के लिए दमोह से नागपुर तक के बीच में नई ट्रेन चलाने, जबलपुर से चंडीगढ़ के बीच में कटनी,दमोह,सागर होकर नाईट , स्लीपर वंदेभारत एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन चलाने का निवेदन किया गया।
साथ ही 22161/22162 दमोह- भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस को भोपाल से आगे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन तक विस्तार करवाने का निवेदन किया। दमोह की जनता को मुंह चिढ़ाकर बिना रुके जाने वाली 2 प्रमुख ट्रेनों 12823/12824 दुर्ग हनिजामुद्दीन छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस व 12549/12550 दुर्ग-जम्मूतवी सुपर फास्ट एक्सप्रेस को स्टॉपेज दमोह क्लास मॉडल रेलवे स्टेशन पर करवाने के लिए निवेदन किया। समिति ने बताया कि ये दोनों ट्रेनें दमोह के अलावा मध्यप्रदेश के शहड़ोल,उमरिया, अनूपपुर, कटनी, मुड़वारा, सागर सभी स्टेशन पर रूकती है, इसलिए जिले की जनता के साथ हो रहे भेदभाव को दूर करवाने की कृपा करें। इसके अलावा अन्य मांगें भी रखी गई।