दमोह

दमोह छतरपुर स्टेट हाइवे पर दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत के बाद लगी भीषण आग

जिले के बटियागढ़ थानांतर्गत छतरपुर स्टेट हाइवे पर बड़ी चढ़ाई के पास गुरुवार शाम करीब 5 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया।

2 min read
May 15, 2025

दमोह/बटियागढ़. जिले के बटियागढ़ थानांतर्गत छतरपुर स्टेट हाइवे पर बड़ी चढ़ाई के पास गुरुवार शाम करीब 5 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। देखते ही देखते ट्रक धू-धू कर जलने लगे। इधर, हादसे की सूचना मिलते ही बटियागढ़ थाना पुलिस व तहसीलदार मौके पर पहुंचे, लेकिन समय रहते ट्रकों की आग पर काबू नहीं पाया जा सका और कुछ ही मिनटों के भीतर ट्रक जलकर खाक हो गए।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सड़क पर पहले से एक ट्रक पलटा हुआ था, जिसे उठाने का कार्य चल रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहा दूसरा ट्रक अनियंत्रित होकर पहले ट्रक से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ट्रकों की डीजल टंकियां फट गईं और तुरंत आग लग गई। देखते ही देखते दोनों ट्रक और उनमें लोड सारा सामान जलकर खाक हो गया। प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक, हादसे में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।

पुलिस ने बताया कि एक ट्रक में रेलवे का सामान लोड था, जो विशाखापटनम से आगरा जा रहा था। वहीं दूसरे ट्रक में साइकिलें लोड थीं, जो लुधियाना से जबलपुर जा रहा था।चालक-परिचालक सुरक्षित, पर ट्रैफिक बाधितहादसे में गनीमत रही कि दोनों ट्रकों के चालक और परिचालक समय रहते बाहर निकलने में कामयाब हो गए, जिससे किसी की जान नहीं गई। हालांकि घटना के बाद स्टेट हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।वहीं घटना के कुछ समय बाद ही मौके से बनाए गए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, जिनमें आग की लपटों में जलते ट्रक साफ नजर आ रहे हैं। बहरहाल पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हादसे की जांच शुरू कर दी है। साथ ही ट्रकों के मालिकों से भी संपर्क किया जा रहा है, ताकि नुकसान का आंकलन किया जा सके।

ये भी पढ़ें
तेलनमार घाटी के पास पिकअप पलटने से चार घायल हुए, नशे में धुत था चालक

बनवार. चौकी क्षेत्र अंतर्गत माला पोड़ी लिंक रोड पर गुरुवार को एक बड़ासड़क हादसा हुआ। जबलपुर से भूसा बेचकर लौट रहा एक पिकअप वाहन तेलनमार घाटी पार करने के बाद एक मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गया।

इस दुर्घटना में चालक भूपत सिंह, कलुआ साहू, त्रिलोक कोटवार और भूरा यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा बम्होरी रोड पर मोड़ के पास तेज रफ्तार में हुआ, जहां चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दियाइधर, घटना की सूचना पर घायलों को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। वहीं पुलिस की प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, चालक शराब के नशे में था और इसी कारण वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया।

Published on:
15 May 2025 07:28 pm
Also Read
View All

अगली खबर