दमोह

दमोह नगरपालिका अध्यक्ष ने सीएमओ को लिखा पत्र

पीआइसी के इस प्रस्ताव के बाद नगरपालिका में कर्मचारी संशत में है

less than 1 minute read
Mar 06, 2025

दमोह. नगरपालिका में पीआइसी की पूर्व बैठक में रखे गए २००७ के बाद के कर्मचारियों के विरुद्ध प्रस्ताव संकल्प क्रमांक ९२ एक बार फिर चर्चाओं में हैं। बीते तीन महीनों से इसे लेकर जहां कर्मचारी अपनी आवाज बुलंद करते आ रहे हैं, वहीं अब नगरपालिका अध्यक्ष ने भी इस वावत एक पत्र सीएमओ को लिखा है। जिसमें स्पष्ट किया है कि वह इस प्रस्ताव पर विचार करने के लिए अगली पीआइसी में रखना चाहती हैं, ऐसे में फिलहाल इस पर समस्त कार्रवाई स्थगित की जाएं।
नगरपालिका अध्यक्ष मंजू वीरेंद्र राय ने सीएमओ को लिखे पत्र में बताया कि नगर पालिका परिषद दमोह की प्रेसिडेंट इन काउंसिल की बैठक 19 अप्रेल 2023 को हुई थी। जिसमें संकल्प क्रमांक 92 तत्कालीन वित्तीय स्थिति को देखते हुए पारित किया गया था, जिसमें वर्ष 2007 के बाद लगाए गए दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के संबंध में भी निर्णय लिया गया था परन्तु संकल्प का क्रियान्वयन नहीं हुआ था और एक भी कर्मचारी की सेवा तत्कालीन मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने समाप्त नहीं की थी।
उन्होंने लिखा कि अचानक से 2 वर्ष बाद उक्त संकल्प को लेकर कर्मचारियों द्वारा हड़ताल इत्यादि किए जाने से नगर पालिका का काम बाधित होकर आम जनता परेशान हुई थी और जनहित के कार्य बाधित हुए हैं। जिससे प्रेसिडेंट इन काउंसिल के सदस्यों सहित पार्षदों द्वारा उक्त संकल्प के अंश भाग पर पुनर्विचार की मांग की जा रही है। ऐसे में व्यापक जनहित में जब तक पीआईसी की बैठक आहूत कर पुनर्विचार नहीं होता, तब तक उक्त संकल्प पर अग्रिम कार्यवाही स्थगित रखने का आग्रह किया गया है। इस पत्र को कलेक्टर, जेडी नगरीय प्रशासन सहित अन्य अधिकारियों को भेजा गया है।

Published on:
06 Mar 2025 12:49 pm
Also Read
View All

अगली खबर