दमोह

दमोह निवासी प्रेमनारायण ने मांगी सुरक्षा, कहा.. मुझे सोनम रघुवंशी कांड जैसा बना सकती है मेरी बीवी

प्रेमनारायण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह सोनम रघुवंशी हत्याकांड जैसा हाल कर देने की धमकी की बात कह रहा है।

2 min read
Jun 21, 2025

दमोह. जिले के मड़ियादो निवासी प्रेमनारायण, जो वर्तमान में इंदौर एयरपोर्ट पर मशीन ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हैं, ने अपनी ही पत्नी मानसी चढ़ार से जान का खतरा बताते हुए पुलिस और प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है। प्रेमनारायण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह सोनम रघुवंशी हत्याकांड जैसा हाल कर देने की धमकी की बात कह रहा है।

पत्नी ने दी धमकी, सोनम कांड जैसा देंगे अंजाम

पीड़ित के अनुसार, उसकी पत्नी ने खुले तौर पर उसे धमकी दी है कि यदि उसने बीच में हस्तक्षेप किया, तो उसका वही अंजाम होगा जैसा सोनम राजा रघुवंशी केस और यूपी में मुस्कान सुहेल कांड में हुआ था। इस बयान के बाद प्रेमनारायण ने खुद को असुरक्षित महसूस करते हुए इंदौर प्रशासन, पुलिस और आयुक्त सचिव को शिकायत सौंपी है।

प्रेम विवाह से शुरू हुआ रिश्ता

प्रेमनारायण ने बताया कि उसने 5 जून 2023 को मानसी से प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद दोनों इंदौर में रहने लगे। मानसी की इच्छा पर एयर होस्टेस कोर्स में दाखिला भी कराया गया और वह सिटी बस से आना-जाना करने लगी। इसी दौरान उसकी दीपक हरियाले से जान पहचान हो गई और कथित तौर पर होटल में दोनों के संबंध भी बने। जब इस बारे में प्रेमनारायण को जानकारी मिली और उसने विरोध किया, तो मानसी ने उसे खामोश रहने और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दे डाली।

जाना है तो जाए, लेकिन मुझे जिंदा छोड़ दे

वीडियो में भावुक होते हुए प्रेमनारायण ने कहा मेरी बीवी अगर अपने बॉयफ्रेंड के साथ रहना चाहती है, तो खुशी खुशी जाए, लेकिन मुझे जिंदा छोड़ दे। मुझे परेशान न करे। प्रेमनारायण ने एयरोड्रम थाने में शिकायत दर्ज कराई है, साथ ही प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है। फिलहाल पुलिस ने जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Published on:
21 Jun 2025 10:56 am
Also Read
View All

अगली खबर