दमोह

इग्नू का नियमित अध्ययन केंद्र दमोह में होगा शुरू, छात्रों को मिलेगा लाभ

इग्नू का नियमित अध्ययन केंद्र दमोह में होगा शुरू, छात्रों को मिलेगा लाभ

less than 1 minute read
May 09, 2025


दमोह. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय इग्नू के छात्रों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। इग्नू का नियमित अध्ययन केंद्र शीघ्र ही दमोह में स्थापित किया जा रहा है। इस केंद्र की स्थापना स्नातकोत्तर महाविद्यालय दमोह में की जा रही है। इस संबंध में जानकारी देते हुए इग्नू जबलपुर क्षेत्रीय केंद्र के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. सोमासी श्रीनिवास ने बताया कि दमोह में इस अध्ययन केंद्र के शुरू होने से यहां के विद्यार्थियों को इग्नू की गुणवत्तापूर्ण एवं विश्वसनीय पाठ्यक्रमों का लाभ मिल सकेगा।
डॉ. श्रीनिवास ने बताया कि इसके लिए दमोह कलेक्टर व उनके द्वारा स्नातकोत्तर महाविद्यालय व महिला महाविद्यालय के प्राचार्य व प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की थी। इसके बाद इस दिशा में वांछित कार्रवाई की जा चुकी है। इस केंद्र के माध्यम से दमोह व आसपास के क्षेत्रों के विद्यार्थी स्नातक, स्नातकोत्तर डिग्री, डिप्लोमा, प्रमाणपत्र सहित अन्य पाठ्यक्रमों में नामांकन ले सकेंगे और अध्ययन कर सकेंगे। इसके लिए इच्छुक विद्यार्थियों को इग्नू की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इग्नू में प्रवेश के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है और कोई भी नागरिक इन पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन कर सकता है।
डॉ. श्रीनिवास ने पत्र के माध्यम से बताया कि इग्नू के इस अध्ययन केंद्र के संचालन से दमोह जिले के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के नए अवसर मिलेंगे और उन्हें बाहर जाकर पढ़ाई करने की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होंने बताया कि इग्नू के पाठ्यक्रमों की मान्यता राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर है, जिससे विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

Published on:
09 May 2025 11:20 am
Also Read
View All

अगली खबर