दमोह

डीईओ कार्यालय के कर्मचारियों को बैट से पीटने वाले प्राचार्य दीपेंद्र रतले निलंबित

फर्जी अंकसूची पर नियुक्त पत्नी का नोटिस देने गए थे कर्मचारी, कमिश्नर ने किया निलंबित

less than 1 minute read
Jun 10, 2025
जैजैपुर तहसीलदार निलंबित (Photo source- Patrika)

दमोह. फर्जी शिक्षक पत्नी के नाम डीईओ कार्यालय से आए आखिरी नोटिस को देख बौखलाए पति प्राचार्य दीपेंद्र रतले को कर्मचारियों से बैट से मारना महंगा पड़ गया है। उनके विरुद्ध हाल ही में सिटी कोतवाली में शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने, शासकीय कर्मचारियों से गालीगलौच, मारपीट करने व आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। अब प्राचार्य शास हाईस्कूल घाटपिपरिया दीपेन्द्र रतले को कमिश्नर ने निलंबित का दिया है।
कमिश्नर कार्यालय से जारी निलंबन आदेश के अनुसार संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग द्वारा प्रस्ताव के माध्यम से अवगत कराया गया है कि माध्यमिक शिक्षक शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला सरखड़ी में रश्मि सोनी के नियुक्ति सेवाभिलेखों में संलग्न बीए फाइनल अंकसूची सत्यापन में फर्जी पाए जाने के विरुद्ध विभागीय जांच संस्थित की गई थी। विभागीय जांच पूर्ण होने के उपरांत रश्मि सोनी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी जिला दमोह के माध्यम से तामील कराने के निर्देश दिए गए थे।
जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रभारी प्राचार्य संकुल शासकीय उमावि कुमेरिया राजेन्द्र राठौर को रश्मि सोनी के लिए जारी कारण बताओ सूचना पत्र तामील कराकर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश जारी किए। प्रभारी प्राचार्यए कम्प्यूटर ऑपरेटर, भृत्य समेत 5 सदस्य रश्मि सोनी के निवास पर कारण बताओ सूचना पत्र चस्पा करने पहुंचे थे। कर्मचारियों द्वारा अवगत कराया कि चस्पा कार्यवाही पूर्ण करने के पश्चात् रश्मि सोनी के पति दीपेन्द्र रतले प्राचार्य घर से बाहर निकल कर कर्मचारियों के साथ अभद्रता करने लगे। पत्थर फेंक कर मारे तथा भृत्यों के साथ बल्ले से मारपीट की। उन्होंने भागकर अपनी जान बचाई, मारपीट से पैर और पीठ में मूंदी चोटें भी आई हैं।
मामले में रिपोर्ट पर दीपेन्द्र रतले के विरूद्ध विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। संभाग आयुक्त डॉ.वीरेन्द्र सिंह रावत ने दीपेंद्र रतले प्राचार्य को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।

Published on:
10 Jun 2025 06:46 pm
Also Read
View All

अगली खबर