दमोह

महिला ने एक साथ 3 बच्चों को दिया जन्म, नॉर्मल डिलीवरी से जन्मे दो बेटियां और एक बेटा

MP News: मध्यप्रदेश के दमोह जिले में महिला ने एक साथ 3 बच्चों को दिया जन्म, नॉर्मल डिलीवरी से जन्मे दो बेटियां और एक बेटा..।

less than 1 minute read
Nov 19, 2025
Triplets Birth Madhya Pradesh Damoh Hospital दमोह जिले के हर्रई तेजगढ़ में एक साथ तीन बच्चों का जन्म

MP News: दमोह जिले के ग्राम पंचायत हर्रई तेजगढ़ में मंगलवार को स्थानीय निवासी रेवती विश्वकर्मा, पत्नी ललित विश्वकर्मा, ने एक साथ तीन बच्चों दो बेटियों और एक बेटे को जन्म दिया। यह प्रसव जिला अस्पताल दमोह में सामान्य प्रक्रिया से कराया गया। जानकारी के अनुसार, सुबह लगभग 4 बजे प्रसव पीड़ा शुरू होने पर परिजन रेवती को तेजगढ़ उप-स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। अस्पताल में सुबह 8.30 बजे तीनों शिशुओं का जन्म(Triplets Birth) हुआ।

ये भी पढ़ें

सबसे कम बजट में बनकर तैयार हुई एशिया की पहली मानव निर्मित झील, बनने में लगे 6 साल

एक शिशु का वजन कम, उपचार जारी

डॉ रविन्द्र ठाकुर के अनुसार, तीनों बच्चे जन्म के समय सामान्य स्थिति में पाए गए। हालांकि, एक शिशु का वजन कम होने के कारण उसे एसएनसीयू वार्ड में भर्ती किया गया है, जहां उपचार जारी है। माता रेवती की स्थिति भी सामान्य बताई गई है।

परिवार में कुल पांच बच्चे

रेवती और ललित विश्वकर्मा के परिवार में पहले से दो बेटियां मानवी (4 वर्ष) और मोनिका (2 वर्ष) हैं। अब तीन और बच्चों के जन्म से परिवार में कुल पांच बच्चे हो गए हैं। चिकित्सकों ने बताया कि जुड़वां प्रसव सामान्य होते हैं, लेकिन एक साथ तीन बच्चों का जन्म चिकित्सा दृष्टि से दुर्लभ माना जाता है। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार शिशुओं और मां की नियमित निगरानी जारी है।

ये भी पढ़ें

सिर्फ 3 घंटे में होंगे 2 ज्योतिर्लिंग के दर्शन, ऐसे ले सकते हैं सुविधा

Published on:
19 Nov 2025 11:44 am
Also Read
View All

अगली खबर