दंतेवाड़ा

Abujhmad Encounter: अबूझमाड़ मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की हुई शिनाख्त, सभी पर था 21 लाख का ईनाम

Abujhmad Encounter: जवानों की शहदत और उनकी विदाई के दौरान जवानों ने खुल कर नारे बाजी की है। इन नारों में जवानों ने नक्सलियों को खुली चुनौती दी है।

2 min read

Abujhmad Encounter: अबूझमाड़ में मारे गए नक्सलियों की पुलिस ने पहचान कर ली है। मारे गए सभी नक्सली पीपीसीएम पीएलजीए प्लाटून नंबर 32 के सदस्य थे। देव सिंह, सुमती उर्फ कमला उर्फ कविता, सुकमती एवं गट्टाकाल मिलिशिया कमाण्डर महेश उर्फ लच्छू पुंगाटी के रूप में पहचान हुई है। सभी पर 21 लाख रुपए का ईनाम घोषित था।

Abujhmad Encounter: इस वारदात के बाद भी जवानों का नहीं टूटा हौंसला

पुलिस की इतनी बड़ी सफलता पर नक्सलियों की कायराना करतूत भारी पड़ गई। मुठभेड़ के दौरान एक जवान को शहीद किया था। इस जवान को हैलीकॉप्टर से लाया गया था, साथ ही मारे गए चार नक्सलियों के शव को भी पुलिस लेकर आई थी। 72 घंटे तक चली लगातार मुठभेड़ के दौरान एक नक्सली और मारा गया था।

सफल ऑपरेशन कर लौट रहे जवानों को बेदरे और केरकली के पास नक्सलियों ने एक एंबुस में फंसाया और विस्फोट कर आठ जवानों सहित वाहन चालक को शहीद कर दिया था। हालांकि इस वारदात के बाद भी जवानों का हौसला नहीं टूटा है।

जवानों की शहदत और उनकी विदाई के दौरान जवानों ने खुल कर नारे बाजी की है। (chhattisgarh news) इन नारों में जवानों ने नक्सलियों को खुली चुनौती दी है। जवान ने कहा कि हम भूलेगें नहीं, हम छोड़ेंगें नहीं। अपने शहीद साथियों का बदला लेगें।

यह हथियार मिले

गट्टाकाल के जंगलों में हुई मुठभेड़ के बाद सर्चिंग में एके-47, 2 एसएलआर, 8 एमएम रायफल, 12 बोर रायफल सहित भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, नक्सल साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामान बरामद किया गया है।

72 घंटे तक चली थी लगातार गोलीबारी

Abujhmad Encounter: देवसिंह, पीपीसीएम प्लाटून नबर 32 का सदस्य ईनाम 5 लाख, दिनेश पीपीसीएम प्लाटून नंबर 32 सदस्य ईनाम 5 लाख, सुमती उर्फ कमला उर्फ कविता, पीपीसीएम प्लाटून नबर 32 सदस्य ईनाम 5 लाख, सुकमती पीपीसीएम प्लाटून नंबर 32 सदस्य ईनाम 5 लाख, महेश उर्फ लच्छू पुंगाटी, गट्टाकाल मिलिशिया कमाण्डर एक लाख का ईनाम था।

Published on:
09 Jan 2025 11:57 am
Also Read
View All

अगली खबर