दंतेवाड़ा

CG News: भाजपा बेच रही उद्योग, आदिवासियों के साथ कर रही अन्याय, न्याय यात्रा में शामिल होकर बोले पूर्व CM भूपेश बघेल

CG News: कांग्रेस का दावा है कि यह अभियान आदिवासी समुदाय के हक और अधिकारों के समर्थन में एक बड़ा कदम साबित होगा।

2 min read
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की चार दिवसीय 'न्याय पदयात्रा' (Photo- Patrika)

CG News: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की चार दिवसीय 'न्याय पदयात्रा' मंगलवार को किरंदुल से होते हुए बचेली पहुंची। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पंडित जवाहरलाल नेहरू को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए केंद्र की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि नेहरू जी ने देश को आर्थिक आत्मनिर्भरता देने के लिए हजारों सार्वजनिक उपक्रमों की स्थापना की थी, लेकिन आज भाजपा सरकार उन संस्थानों को निजी उद्योगपतियों को बेचने में लगी है।

CG News: पदयात्रा निकाल रहे कांग्रेसी

भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार की नीतियां आदिवासी विरोधी हैं। उन्होंने कहा कि हमने हमेशा निजीकरण का विरोध किया है। भाजपा सरकार सार्वजनिक संपत्तियों को बेचकर स्थानीय लोगों और आदिवासियों के अधिकारों का हनन कर रही है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने पांच साल पहले नंदराज पर्वत खदान नंबर 13 को अडानी को सौंप दिया था, लेकिन कांग्रेस और आदिवासी समुदाय के विरोध के चलते आज तक वहां काम शुरू नहीं हो सका। जब हजारों आदिवासियों ने विरोध किया, तो हमने अडानी को घुसने नहीं दिया। उन्होंने कहा इस सरकार को चेताने के लिए ही हम यह पदयात्रा निकाल रहे हैं।

आदिवासी हक के लिए निकाली गई है यात्रा

'न्याय यात्रा' का उद्देश्य बस्तर के जल, जंगल, जमीन और संस्कृति की रक्षा को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाना है। इस यात्रा की शुरुआत सोमवार को किरंदुल के गांधी नगर चौक से हुई थी, जो 42 किलोमीटर की दूरी तय कर 29 मई को दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय पहुंचेगी, कलेक्टर का घेराव कर ज्ञापन सौंपा जाएगा।

सैकड़ों कार्यकर्ता और कई वरिष्ठ नेता शामिल

CG News: यात्रा में कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता, स्थानीय नेता और वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हो रहे हैं। कांग्रेस का दावा है कि यह अभियान आदिवासी समुदाय के हक और अधिकारों के समर्थन में एक बड़ा कदम साबित होगा। पार्टी का कहना है कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ यह आंदोलन आगे भी जारी रहेगा।

Published on:
28 May 2025 02:00 pm
Also Read
View All

अगली खबर