दंतेवाड़ा

CG News: 23 मार्च को होगा राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा अभियान, कलेक्टर ने अधिकारियों को दी ये बड़ी जिम्मेदारी

CG News: इस अभियान में ऐसे 15 वर्ष से अधिक उम्र के शिक्षार्थी सम्मिलित होंगे जो शिक्षा की मुख्यधारा से कटे हुए थे या जो स्कूल छोड़ चुके थे। इसके अलावा नवसाक्षर जिन्हें उल्लास प्रवेशिका कक्षा के 200 घंटे की पढ़ाई पूरी कर ली हैं।

2 min read

CG News: उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण, रायपुर के तत्वाधान में 23 मार्च रविवार को राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा अभियान आयोजित किया जाएगा। यह परीक्षा प्रात: 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी।

CG News: अधिकारियों से सहयोग की अपेक्षा जताई…

इस अभियान की तैयारियों के तहत एक समीक्षा बैठक का आयोजन जिला पंचायत सभाकक्ष में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत (सीईओ) जयंत नाहटा की अध्यक्षता में हुआ। बैठक में कलेक्टर ने इस महापरीक्षा अभियान को सफल बनाने की अपील की और सभी संबंधित अधिकारियों से सहयोग की अपेक्षा जताई।

इस अभियान में ऐसे 15 वर्ष से अधिक उम्र के शिक्षार्थी सम्मिलित होंगे जो शिक्षा की मुख्यधारा से कटे हुए थे या जो स्कूल छोड़ चुके थे। इसके अलावा, नवसाक्षर जिन्हें उल्लास प्रवेशिका कक्षा के 200 घंटे की पढ़ाई पूरी कर ली है, उन्हें भी महापरीक्षा में सम्मिलित किया जाएगा। बैठक में जिला परियोजना अधिकारी डॉ. रत्नबाला मोहंती, बीईओ दामोदर सिंह ध्रुव, वीणा सिंह, एबीईओ भवानी पुनेम, सौरभ सिंह राठौर, टी. आर. जुर्री, आर. आर. राणा और एच.एल. ओयामी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

विकासखण्ड अधिकारियों को जिम्मेदारी

सीईओ जयंत नाहटा ने बैठक में अधिकारियों से महापरीक्षा के सफल क्रियान्वयन की जिम्मेदारी लेने की बात कही। हर विकासखण्ड में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा, जो परीक्षा के दिन तीन बार (11:30 बजे, 01:30 बजे, 03:50 बजे) रिपोर्टिंग करेगा और समय-समय पर अपडेट्स प्रदान करेगा।

महापरीक्षा के लक्ष्य और तैयारी

CG News: उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत जिले को 8362 परीक्षार्थियों को साक्षर करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इस दिशा में समस्त विकासखण्ड परियोजना अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने क्षेत्रों के चिन्हांकित ग्राम पंचायत और वार्ड के और शिक्षकों की बैठक हुई।

परीक्षा का प्रारूप और अंकों का वितरण

महापरीक्षा में शिक्षार्थियों को प्रश्नपत्र हल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा। प्रश्नपत्र तीन भागों में विभाजित होगा:

पहला भाग: पढ़ाई से संबंधित प्रश्न (50 अंक)

दूसरा भाग: लेखन से संबंधित प्रश्न (50 अंक)

तीसरा भाग: गणित से संबंधित प्रश्न (50 अंक)

हर भाग में न्यूनतम 20 अंक प्राप्त करने वाले नवसाक्षर को ही सफल माना जाएगा।

Updated on:
11 Mar 2025 02:26 pm
Published on:
11 Mar 2025 02:25 pm
Also Read
View All

अगली खबर