CG News: दंतेवाड़ा जिले के भांसी थाना क्षेत्र में इन दिनों एक हिंसक जानवर ने स्थानीय ग्रामीणों के बीच दहशत फैला दी है। पूरे क्षेत्र में चिंता और खौ़फ का माहौल है।
CG News: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के भांसी थाना क्षेत्र में इन दिनों एक हिंसक जानवर ने स्थानीय ग्रामीणों के बीच दहशत फैला दी है। बीते एक सप्ताह के भीतर इस हिंसक जानवर ने दो जानवरों को अपना शिकार बना लिया है, जिसके बाद से पूरे क्षेत्र में चिंता और खौ़फ का माहौल है।
CG News: ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को दी गई सूचना के अनुसार, यह जानवर लगातार मवेशियों को अपना शिकार बना रहा है। वन विभाग ने घटना की जानकारी मिलने के बाद लोगों से अपील की है कि वे जंगल में न जाएं, ताकि किसी भी प्रकार का नुकसान न हो। विभाग के अधिकारी इस हिंसक जानवर का पता लगाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अब तक इस जानवर के बारे में कोई पुख़्ता जानकारी नहीं मिल पाई है।
वन परिक्षेत्र अधिकारी बचेली, आशुतोष मांडवा ने बताया कि फिलहाल तेंदुए के निशान देखे गए हैं, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि यह जानवर बाघ हो सकता है। हालांकि, जानवर के पंजे के निशान पूरी तरह से स्पष्ट नहीं होने के कारण उसकी पहचान अभी तक पक्की नहीं हो पाई है। विभाग ने इस मामले में विशेषज्ञों की मदद ली है और ग्रामीणों द्वारा बताए गए स्थानों से हिंसक जानवर के फुट प्रिंट भी एकत्रित किए हैं।
ग्रामीणों ने अपने मवेशियों को जंगल में चराने से पूरी तरह से रोक दिया है और अब वे अपने पशुओं को सुरक्षित रखने के लिए विशेष ध्यान दे रहे हैं। वन विभाग ने इलाके में गश्त तेज कर दी है और जल्द ही इस हिंसक जानवर का पता लगाने के लिए विशेष टीमों का गठन किया जाएगा। विभाग की कोशिश है कि वह इस जानवर की पहचान कर उसे सुरक्षित स्थान पर पुन: भेज सके ताकि स्थानीय लोगों को कोई और नुकसान न हो।