6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Accident News: दुर्घटना! घर में घुसा ट्रेलर, 54 साल के ग्रामीण की गई जान, पुलिस जांच में जुटी

CG Accident News: कोरबा जिले में कोरबी क्षेत्र में हुई एक दुर्घटना में 54 साल के बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के समय ग्रामीण अपने घर में बिस्तर पर सोया हुआ था।

2 min read
Google source verification
CG road accident

CG Accident News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में कोरबी क्षेत्र में हुई एक दुर्घटना में 54 साल के बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के समय ग्रामीण अपने घर में बिस्तर पर सोया हुआ था। इसी बीच तेज रतार ट्रेलर उसके घर में घुसी और इसकी चपेट में ग्रामीण आ गया। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

CG Accident News: घटना गुरुवार-शुक्रवार की दरयानी रात लगभग साढ़े तीन बजे की बताई जा रही है। कोरबी चौकी क्षेत्र के ग्राम पाली करमीपारा में रहने वाला 54 वर्षीय नान साय अघरिया घर के भीतर सोया हुआ था। इसी बीच रात लगभग साढ़े तीन बजे तेज रतार ट्रेलर सड़क से उतरकर उसके घर में घुस गई। ट्रेलर की टक्कर से उसके घर का एक हिस्सा गिर गया। घटना में ग्रामीण नानसाय को गंभीर चोटें लगी। उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: CG Accident News: दो बाइक में भिड़ंत, एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

CG Accident News: 54 साल के बुजुर्ग व्यक्ति की मौत

घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया है। ग्रामीणों ने बताया है कि घटना के समय चालक ने अत्यधिक शराब पी रखी थी। इस कारण उसका नियंत्रण वाहन से हट गया। घर में घुसने वाले ट्रेलर का नंबर सीजी-10बीके-0344 बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही देर रात आसपास के लोग भी बड़ी संया में मौके पर पहुंचे थे।

ग्रामीणों ने बताया कि रात के समय इस क्षेत्र में भारी गाड़ियां काफी तेज गति से आना-जाना करती है। वाहनों पर किसी तरह का नियंत्रण नहीं है। चालक अपनी मनमर्जी से इस क्षेत्र में वाहन चलाते हैं। कई बार शराब पीकर भी चलते हैं जिससे दुर्घटनाएं होती है। इस क्षेत्र में आये दिन हो रही दुर्घटनाओं से लोग सहमे हुए हैं।

अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तीन अन्य सड़क दुर्घटनाएं

अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तीन अन्य सड़क दुर्घटनाएं दर्ज की गई है। हालांकि इन सड़क दुर्घटनाओं में किसी की जान नहीं गई है। जिले में बढ़ती दुर्घटनाओं का बड़ा कारण गाड़ियों की स्पीड को बताया जा रहा है। यातायात नियमों की अनदेखी लोगों पर भारी पड़ रही है। इधर इन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कई बार समझाईश दी जा चुकी है बावजूद इसके लोग यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं इससे हादसे हो रहे हैं।