दंतेवाड़ा

Crime News: 15 हजार रुपए घूस ले रहा था अधिकारी… ACB ने तुरंत किया गिरफ्तार, विभाग में मचा हड़कंप

Dantewada Crime News: दंतेवाड़ा के खण्ड चिकित्सा अधिकारी वेणु गोपाल राव को शुक्रवार को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते एन्टी करप्शन ब्यूरो ने गिरफ्तार कर लिया।

less than 1 minute read

Chhattisgarh Crime News: एसीबी ने बताया कि प्रार्थी सुनील कुमार नाग की दो वाहन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के चिरायु शाखा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में लगी हुई थी। प्रार्थी सुनील नाग ने बताया कि वाहन के बिल का भुगतान जनवरी- फरवरी माह से लंबित था, जिसकी राशि करीब तीन लाख रुपए थी, जिसे बिल निकालने के एवज में बीएमओ वेणु गोपाल राव द्वारा सुनील से पहले 30 हजार रूपए की मांग की थी।

प्रार्थी ने बताया कि मैंने डॉक्टर वेणु गोपाल को बताया कि गाड़ियों की किस्त पूरा करने के लिए मैं सोना गिरवी रखकर गाड़ी का किस्त अदा कर रहा हूं। इतनी अधिक राशि मेरे पास अभी नहीं है मैं पैसे कहां से दूंगा, उसके बाद 20 हजार रुपए में रिश्वत की राशि का सौदा तय हुआ। प्रार्थी सुनील ने बताया कि वह राशि निकालने के एवज में रिश्वत नहीं देना चाहता था, इस कारण एसीबी से संपर्क कर पूरे मामले की जानकारी दी। एसीबी ने शिकायत सही पाए जाने पर ट्रेप लगाकर कर डॉ वेणु गोपाल राव को पकड़ा।

एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारी ने बताया कि धारा सात भष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है । इस पूरे मामले से पूरे जिले में खलबली मच गई है। मुय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय बसाक ने बताया कि यह पूरा मामला राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का है मुझे ज्यादा कुछ नहीं मालूम। एंटी करप्शन की टीम आई हुई है वह अपना कार्य कर रही है।

Published on:
20 Jul 2024 01:31 pm
Also Read
View All

अगली खबर