दंतेवाड़ा

5687 प्रतिभागियों में मास्टरमाइंड अबेकस अकादमी के बच्चों ने मारी बाजी, टॉप 100 में बनाई जगह

International Abacus Olympiad 2025: इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए नारायणपुर की जिला कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाई और दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने बच्चों को सम्मानित किया।

2 min read
International Abacus Olympiad 2025 (Photo source- Patrika)

International Abacus Olympiad 2025: इनफ्लुएंसर बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के तत्वाधान में ब्रेन स्कूल द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय अबाकस ओलंपियाड 2025 में श्रीलंका, कनाडा, रोमानिया और भारत के 5687 बच्चों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में मास्टरमाइंड अबाकस अकादमी के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप 100 में स्थान हासिल किया और अपने नाम इनफ्लुएंसर बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज कराए।

ये भी पढ़ें

CG News: अब भिलाई में होगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच, रविशंकर स्टेडियम को बीसीसीआई की टेक्निकल टीम की हरी झंडी

International Abacus Olympiad 2025: मानसिक गणना की क्षमता का लोहा मनवाया

गौरतलब है कि प्रतियोगिता में 150 गणितीय प्रश्नों को हल करने के लिए मात्र 10 मिनट का समय दिया गया था, जिसमें नारायणपुर और दंतेवाड़ा के होनहार बच्चों ने अपनी मानसिक गणना की क्षमता का लोहा मनवाया। विश्व रिकॉर्ड धारक बच्चों में माही देवांगन, पिता राजू देवांगन, दंतेवाड़ा, परिधि प्रकाश कुर्वे, पिता प्रकाश कुर्वे, देवेश चंद्र देवांगन पिता महेश देवांगन, आस्था ध्रुव, पिता श्रवण ध्रुव, और भव्य रावत पिता उमेश रावत, नारायणपुर शामिल हैं।

कलेक्टर व एसपी ने किया सम्मानित

इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए नारायणपुर की जिला कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाई और दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने बच्चों को सम्मानित किया। सम्मान समारोह में बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कलेक्टर ने कहा कि ये बच्चे न केवल अपने परिवार और जिले का, बल्कि पूरे देश का गौरव हैं। उनकी मेहनत और समर्पण अन्य बच्चों के लिए प्रेरणा है। दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक ने भी बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि माही और अन्य बच्चों की यह उपलब्धि दर्शाती है कि छोटे शहरों में भी विश्वस्तरीय प्रतिभा मौजूद है।

नारायणपुर और दंतेवाड़ा को किया गौरवान्वित

International Abacus Olympiad 2025: मास्टरमाइंड अबाकस अकादमी के प्रशिक्षकों ने बच्चों की इस सफलता पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि अबाकस प्रशिक्षण ने बच्चों की मानसिक गणना, एकाग्रता और आत्मविश्वास को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस उपलब्धि ने नारायणपुर और दंतेवाड़ा को वैश्विक मंच पर गौरवान्वित किया है।

ये भी पढ़ें

कोंडागांव की बेटी ने ताइवान में लहराया परचम, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीतकर रचा इतिहास, जानें संघर्ष से शिखर तक की कहानी

Updated on:
19 Jul 2025 12:32 pm
Published on:
19 Jul 2025 12:31 pm
Also Read
View All

अगली खबर