Thai Boxing Championship: इस स्पर्धा में टिकेश्वरी साहू ने ओपन म्यूजिकल इवेन्ट सहित अन्य में 2 स्वर्ण पदक हासिल किए।
Thai Boxing Championship: एशियन थाई बॉक्सिंग फेडरेशन के तत्वावधान में थाई बॉक्सिंग इण्डियन फेडरेशन और मध्यप्रदेश थाई बॉक्सिंग संघ द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर, कोटरा, भोपाल (मध्यप्रदेश) के बॉक्सिंग रिंग मे साउथ एशियन थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप के मुकाबले खेले गए।
इस चैंपियनशिप में भाग लेने 4 सदस्यीय दल भोपाल गया था। चैंपियनशिप के चीफ जज के रूप में राज्य थाई बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष अनीस मेमन तथा दंतेवाड़ा खेल विभाग की कोच टिकेश्वरी साहू को रेफरी और भारतीय थाई बॉक्सिंग बालिका दल की कोच के रूप में भी आमंत्रित किया गया था। इस स्पर्धा में टिकेश्वरी साहू ने ओपन म्यूजिकल इवेन्ट सहित अन्य में 2 स्वर्ण पदक हासिल किए।
Thai Boxing Championship: इस आयोजन में मेजबान भारत सहित नेपाल, भूटान और श्रीलंका के कुछ महिला, पुरुष खिलाड़ियों की प्रतीकात्मक उपस्थिति के अलावा अन्य विदेशी खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में भारतीय दल के चयनित 39 खिलाड़ियों के विभिन्न वजन और आयु वर्ग के बीच स्पर्धा कराई गई। (chhattisgarh news) पुरुस्कार वितरण डॉ कुलदीप सुमनाक्षर, सचिव रविंदर सिंह, टेक्निकल एडवाइजर एवं चीफ जज अनीस मेमन, मध्यप्रदेश थाई बॉक्सिंग संघ के प्रियांशु जायसवाल ने किया।