दंतेवाड़ा

क्या आपके खाते में PM आवास योजना का पैसा आया? ठगी ग्रामीणों से लूट रहा था पैसे, फर्जीवाड़ा का केस दर्ज

दो व्यक्ति पीएम आवास का दूसरी किस्त का पैसा चेक करने के नाम पर अंगूठा लगावा रहे हैं। वे मशीन में अंगूठा लगाकर एवं आधार कार्ड लेकर ग्रामीणों से ठगीकर पैसे का आहरण कर रहे हैं।

2 min read

Dantewada Cyber Crime News: गीदम पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम छोटे तुमनार में दो व्यक्ति पीएम आवास का दूसरी किस्त का पैसा चेक करने के नाम पर अंगूठा लगावा रहे हैं। वे मशीन में अंगूठा लगाकर एवं आधार कार्ड लेकर ग्रामीणों से ठगीकर पैसे का आहरण कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम के द्वारा सूचनाकर्ता से सपर्क कर पूछताछ कर संदिग्धो की तलाशी शुरू किया। इस दौरान लिटीपारा छोटे तुमनार में दो संदिग्ध व्यक्ति मिले जिन्हे पूछताछ करने पर अपना विपिन रंगारी एवं सुनील कुमार मरावी बताया।

दोनो व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि ग्रामीणों से पीएम आवास का दूसरी किस्त की राशि खाता में जमा हुआ है या नहीं चेक करने के नाम पर मोबाईल, टैबलेट एवं अंगूठा लगाने वाली मशीन से ठगी कर रहे थे। दोनों आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई कर न्यायालय के समक्ष न्यायिक रिमाण्ड हेतु पेश किया गया है।

दोनो आरोपी विपिन रंगारी व सुनील कुमार मरावी कोण्डागांव जिले के निवासी है। आरोपियों के पास से मोबाईल , टैबलेट, अंगूठा लगाने का मशीन जब्त किया गया। इस कार्यवाही में सउनि पंकजधर, लीलाराम गंगबेर, वेद साहू, राजकुमार सिंह, आषीष नाग, विरेन्द्र नाग, ईश्ववर राम ठाकुर, भकचंद यादव, भील कुमार नाग, गिरीष नेताम की भूमिका रही।

साइबर ठगों से बचकर रहें

जिला पुलिस लगातार सायबर अपराध की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चला रही है। गांव में आधार कार्ड में नाम संसोधन, पीएम आवास के किस्तों के संबंध में जानकारी लेने एवं मोबाईल टावर लगाने, फेसबुक, यूटयूब व व्हाटसअप पर विदेशी स्वदेशी नबरों से कॉल रिसीव न कर ने कहा जा रहा है। इस तरह की कोई भी सायबर अपराध से संबंधित घटना घटित होने पर तुरंत थाना को सूचना देने कहा गया है।

Published on:
05 May 2024 01:30 pm
Also Read
View All

अगली खबर