bjp mla son follow vehicle case: दतिया में बीजेपी MLA के बेटे का एक वीडियो सामने आया था जहां वह फॉलो वाहन के साथ 'विधायक' लिखी गाड़ी में घूम रहे थे। अबी इस मामले की जांच पर एसपी सक्रिय हुए, लेकिन भाजपा जिलाध्यक्ष सवालों से बचते नजर आए।
bjp mla son follow vehicle case:दतिया के सेंवढ़ा से भाजपा विधायक प्रदीप अग्रवाल के बेटे सागर की गाड़ी के साथ पुलिस के फॉलो वाहन चलने का मामला गंभीर हो गया है। नियम-कानून ताक पर रख फॉलो वाहन और काफिला लेकर रुतबे के साथ चलने के मामले में एसपी सूरज वर्मा ने संबंधितों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की बात कही है। उधर, भाजपा जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह गोलमोल जवाब देकर मामले से बचते नजर आए। खबर की अंत में देखें वायरल वीडियो। (mp news)
दरअसल, सागर का किसी मंत्री की तरह पुलिस के फॉलो वाहन और बड़ी संख्या में काफिले का वीडियो वायरल हुआ था। पत्रिका में खबर प्रकाशित होने के बाद एसपी ने मामले को संज्ञान में लिया है। बताया, वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। विधायक पुत्र के वाहन के आगे चल रहा कौन सा वाहन है और अगर वह फॉलो वाहन है तो किसने उसे स्वीकृति दी, इसकी पूरी जांच होगी। आवश्यक कार्रवाई भी की जाएगी।
पत्रिका ने भाजपा जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह कुशवाह से पूछा कि वे संगठन स्तर पर प्रकरण में क्या कर रहे हैं तो उन्होंने गोलमोल जवाब देते हुए कहा, अभी प्रकाशित हुई खबर का स्कीन शॉट लिया है। पूरी तरह पढ़ा नहीं है। पत्रिका ने पूछा कि खबर पढ़ने और यह यकीन हो जाने कि विधायक लिखी गाड़ी में काफिले के साथ सागर अग्रवाल थे, तब क्या कार्रवाई होगी। इस पर जिलाध्यक्ष ने कहा-वरिष्ठ पदाधिकारियोंसे चर्चा करने के बाद हीकुछ कह पाएंगे।