दतिया

बड़ी खबर : 400 साल पुराने दतिया किले की दीवार ढही, मलबे से 7 शव निकले, 2 की हालत गंभीर

Fort Wall Collapse : मलबे के नीचे कुल 9 लोग दब गए, जिनमें से 2 की मौत की पुष्टि हो गई है। जबकि, 2 गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, पांच अन्य लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

2 min read

Fort Wall Collapse :मध्य प्रदेश के दतिया जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां शहर के फेमस दतिया किले की दीवार ढहने से उसकी चपेट में आए 7 लोगों शव मलबे से निकाले गए हैं। जबकि 2 लोगों को गंभीर हालत में मलबे से बाहर निकालकर जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। बता दें कि, दतिया किले की 400 साल पुरानी पत्थर की दीवार ढहने से तलहटी के मकान में रह रहे 9 लोग दब गए। मिली जानकारी के अनुसार, हादसे में जान गवाने वालों में एक ही परिवार के लोग शामिल हैं।

बताया जा रहा है कि किले की कच्ची दीवार ढहकर उसकी जद में मौजूद कच्चे मकान और झोपड़ियों पर आ गिरी। सामने आई जानकारी के अनुसार, मलबे के नीचे कुल 9 लोग दब गए। गुरुवार तड़के हुए इस सनसीखेज हादसे के बाद चलाया गया रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो गया है। दीवार के मलबे से कुल 7 शव निकाले जा चुके हैं, जबकि दो लोगों को गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

2 और लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका

फिलहाल, घटना की जानकारी लगते ही पुलिस टीम के साथ प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और रेस्मौक्जूयू ऑपरेशन शुरु किया। मलबे के नीचे दबे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। बता दें कि ये घटना दतिया के खलका पुरा वार्ड में घटी है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।

पूर्व गृहमंत्री ने जताया दुख

मामले में पूर्व गृहमंत्री और भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा ने दुख व्यक्त किया है। उनके गृह जिले में हुई इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए डॉ. मिश्रा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- 'दतिया में किले की दीवार गिरने की दुःखद घटना से अत्यधिक पीड़ा में हूं, घटना में पीड़ित मेरे सभी परिवार जनों को ईश्वर धैर्य रखने की शक्ति प्रदान करें, मैं अधिकारियों के निरंतर संपर्क में हूं, घटनास्थल के लिए रवाना हो चुका हूं, शीघ्र ही आप लोगों के बीच पहुंच रहा हूं।'

नरोत्तम ने सीएम मोहन को अवगत कराया

मामले को गंभीरता से लेते हुए एमपी के पूर्व गृहमंत्री डॉ. नरोतत्म मिश्रा ने आगे अपने एक्स अकाउंट पर लिखा- 'दतिया में हुए हादसे की सारी घटना से मैंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को टेलीफोन पर अवगत करा दिया है। मुख्यमंत्री ने घायलों के बेहतर इलाज और पूर्ण सहायता का आश्वासन दिया है।' नरोत्तम ने ये भी कहा कि ' मृतकों के परिजन को चार-चार लाख रुपए की सहायता राशि देने की बात भी माननीय मुख्यमंत्री ने कही है। मुख्यमंत्री जी द्वारा घटना की संपूर्ण जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों से भी प्राप्त कर ली गई है और समुचित कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं!'

Updated on:
12 Sept 2024 01:19 pm
Published on:
12 Sept 2024 09:18 am
Also Read
View All

अगली खबर