दतिया

लाड़ली बहना के साथ ‘बड़ा खेला’, खाते में इतने महीनों में नहीं पहुंची किस्त

MP News: मध्यप्रदेश के दतिया में एक महिला को पिछले 10 महीनों से लाड़ली बहना योजना की किस्त प्राप्त नहीं हुई है।

less than 1 minute read
Jul 15, 2025
फोटो- लाड़ली बहना योजना आधिकारिक वेबसाइट

MP News: मध्यप्रदेश के दतिया जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। कलेक्ट्रेट परिसर में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में लोग अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे। कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े ने सभी की समस्याओं को सुना। फिर मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को फोन लगाकार तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें

लाड़ली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस दिन खाते में आएगी 26वीं किस्त


लाड़ली बहना के खाते में 10 महीनों से नहीं आए पैसे


शिकायतकर्ता ऊषा दांतरे ने अपनी लाड़ली बहना योजना की राशि पिछले 10 महीनों से मिलने की बात बताई। उन्होंने कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े के समक्ष बताया कि वह गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन कर रही हैं। उनके पास आय का कोई दूसरा साधन नहीं है। लाड़ली बहना योजना की मासिक किस्त से ही ऊषा का जीवन-यापन चलता है। कलेक्टर ने फरियादी की बात को गंभीरता से लेते हुए जांच के निर्देश दिए हैं।


किसान ने मांगी सुरक्षा


जिले के सुनारी गांव के किसान महेश रावत ने बताया कि सीमांकन के बावजूद भी दबंगों ने उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया है। सीमांकन के बाद खेत जोतने गए तो आरोपियों के द्वारा गाली-गलौज करके जान से मारने की धमकी दी गई। थाने में रिपोर्ट लिखवाने गए तो वहां भी रिपोर्ट नहीं लिखी गई। किसान के द्वारा कलेक्टर से सुरक्षा और न्याय की मांग की गई।

हालांकि, कलेक्टर ने जनसुनवाई की समस्याओं को संबंधित विभागों को जांच करके सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने फरियादियों को आश्वासन दिया है कि सभी की बात को गंभीरता से लिया जा रहा है। किसी के साथ भी अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।

Published on:
15 Jul 2025 03:54 pm
Also Read
View All

अगली खबर