दतिया

दतिया को मिली नई ट्रेन की सुविधा, अब यहां रुकेगी वंदेभारत एक्सप्रेस

Vande Bharat Express Halt in Datia: दतिया को मिली बंदे भारत की सुविधा, सांसद संध्या राय की मांग पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी सुविधा, यहां जाने टाइम टेबल..

less than 1 minute read
May 13, 2025

Vande Bharat Express Halt in Datia: यात्रियों की सुविधा को देखते हुए ट्रेन 22469/22470- खजुराहो-हजऱत निजामुद्दीन-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस 13 मई से दतिया में रुकेगी। दतिया को ये सुविधा सांसद संध्या राय की मांग पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की स्वीकृति से दी गई है। ट्रेन का दतिया में दो-दो मिनट का ठहराव सुबह और शाम दोनों समय रहेगा। खजुराहो से निजामुद्दीन जाने वाली ट्रेन 22469 दतिया में शाम 6.42 बजे आकर 6.44 बजे चलेगी। वहीं ग्वालियर स्टेशन पर शाम 7.28 बजे आकर 7.33 बजे जाएगी।

इसके साथ ही ट्रेन 22470 (निजामुद्दीन से खजुराहो) का दतिया स्टेशन पर सुबह 9.59 बजे आकर 10.01 बजे रवाना होकर वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर सुबह 10.30 बजे पहुचंगी। उपरोक्त नए ठहराव के कारण ट्रेन 11902 आगरा कैंट - वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी एक्सप्रेस का करारी स्टेशन पर नया ठहराव सुबह 10.13 से 10.14 बजे तक होगा।

ग्वालियर और झांसी पर पहुंचने का नया समय निर्धारित

वंदे भारत के दतिया ठहराव के कारण ग्वालियर स्टेशन पर शाम 7:28 से 7:33 बजे और झांसी स्टेशन पर सुबह 10:30 से 10:35 बजे का नया समय निर्धारित किया गया है। इसके अलावा गाड़ी संख्या 11902 (आगरा कैंट–वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी एक्सप्रेस) का करारी स्टेशन पर नया ठहराव सुबह 10:13 से 10:14 बजे तक रहेगा।

सांसद हरी झंडी दिखाकर करेंगी रवाना

सांसद संध्या राय स्वयं सड़क मार्ग से दतिया स्टेशन पहुंचेंगी और वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी। रेल प्रशासन ने आमजन से इस सुविधा का अधिकतम लाभ उठाने और यात्रा योजना में इसे शामिल करने की अपील की है।


Published on:
13 May 2025 09:56 am
Also Read
View All

अगली खबर