दौसा

राजस्थान में 7 साल की दिव्यांग बच्ची से बलात्कार, पिता को घर से थोड़ी दूर खून से लथपथ हालत में मिली

Rajasthan Crime News: राजस्थान के दौसा जिले में सात साल की दिव्यांग बच्ची से बलात्कार का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

2 min read
Aug 04, 2025
प्रतीकात्मक फोटो

Dausa Crime News: राजस्थान के दौसा जिले में सात साल की दिव्यांग बच्ची से बलात्कार का मामला सामने आया है। घर से कुछ ही दूरी पर जब पिता ने मासूम बेटी को खून से लथपथ हालत में देखा तो होश उड़ गए। हैवानियत का ये मामला बसवा थाना क्षेत्र के एक गांव का है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मामला रविवार शाम का है। पीड़िता के पिता ने इस मामले में बसवा थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं, पुलिस ने बांदीकुई के सरकारी अस्पताल में बच्ची का मेडिकल परीक्षण करवाया है। अभी रिपोर्ट आना बाकी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें

Alwar: भू-अभिलेख निरीक्षक की हार्ट अटैक से मौत, पत्नी का आरोप- तहसीलदार का नोटिस मिलने के बाद से टेंशन में थे

पुलिस थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक लड़की का पिता निजी काम से बाहर गया हुआ था। तभी रविवार दोपहर करीब 1 बजे लड़की घर से कहीं चली गई। घरवालों ने लड़की को काफी तलाश किया। लेकिन, उसका कहीं पता नहीं चला।

पिता को बेहोशी की हालत में मिली बेटी

शाम करीब 7 बजे जब लड़की का पिता वापस गांव लौट तो घर से कुछ ही दूरी पर मंदिर के पास बेटी को बेहोशी की हालत में देखा। पिता जब नजदीक पहुंचा तो देखा कि बेटी खून से लथपथ थी। इसके बाद बेटी को घर ले आया और पत्नी को इस बारे में अवगत कराया।

बच्ची का अस्पताल में उपचार जारी

बच्ची की हालत खराब होने के चलते घरवाले उसे बांदीकुई के सरकारी अस्पताल ले गए। मामला गंभीर होने के चलते पु​लिस को सूचना दी गई। बच्ची का अस्पताल में उपचार जारी है। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

बच्ची ना बोल सकती है और ना ही सुन सकती है

पुलिस के मुताबिक लड़की की उम्र 7 साल साल है और वह ना बोल सकती है और ना ही सुन सकती है। लड़की के पिता शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच के साथ ही आरोपी की सरगर्मी से तलाश जारी है।

ये भी पढ़ें

Rajasthan Crime: बर्थडे के नाम पर होटल में रेव पार्टी, देह व्यापार के लिए बाहर से बुलाई लड़कियां; पुलिस पहुंची तो मचा हड़कंप

Also Read
View All

अगली खबर