
मृतक पवन शर्मा। फोटो: पत्रिका
अलवर। मालाखेड़ा तहसील क्षेत्र के महुआ खुर्द के भू-अभिलेख निरीक्षक (कानूनगो) पवन शर्मा (46) की रविवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई। पवन की पत्नी हेमा शर्मा व पवन के साथ काम करने वाले लोगों ने मालाखेड़ा तहसीलदार मेघा मीणा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पवन की पत्नी हेमा शर्मा जीएसटी डिपार्टमेंट में एसटीओ के पद पर तैनात है।
वह देर शाम शिवाजी पार्क थाने पहुंची और तहसीलदार पर मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए। हालांकि देर रात तक इस संबंध में मामला दर्ज नहीं कराया गया। मृतक पवन का अलवर में कर्मचारी कॉलोनी में मकान है। जहां वह अपनी पत्नी व बच्चों के साथ रहता था। पवन के दो बच्चे हैं। इनमें बेटा 11वीं में पढ़ता है और बेटी दिल्ली के किसी कॉलेज में पढ़ती है।
जानकारी के अनुसार पवन शर्मा पुत्र शिव प्रसाद शर्मा की रविवार को शाम करीब 7 बजे अचानक तबीयत खराब हुई। परिजन उसे निजी अस्पताल लेकर गए, इलाज के दौरान रात करीब 8 बजे पवन की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने तहसीलदार पर मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए है। मृतक की पत्नी ने कहा कि तहसीलदार का नोटिस मिलने के बाद से उनके पति टेंशन में थे।
देर रात मृतक पवन के घर पर मौजूद कलसाड़ा के पटवारी नारायण चौधरी ने बताया कि हमें तहसीलदार मैडम ने 20 जून को कारण बताओ नोटिस दिया था। दूसरा नोटिस हमें 2 जुलाई को दिया था। पहले नोटिस में लिखा था कि कानूनगो और पटवारी ने एक खसरा नंबर स्थगन संबंधी की रिपोर्ट पेश नहीं की है। जबकि हमने तहसीलदार को यह अवगत करा दिया था कि उक्त खसरा नंबर पर किसी न्यायालय का स्थगन संबंधी आदेश नहीं है।
तहसीलदार का नोटिस हमें नहीं मिला। उसे सीधे जिला कलक्टर कार्यालय में कार्रवाई के लिए भेज दिया। इस तरह से हमें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। इससे तनाव में आए पवन शर्मा की हार्ट अटैक से मौत हो गई।
इधर, इस मामले में शिवाजी पार्क थानाधिकारी का कहना है कि परिजन जो रिपोर्ट देंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। इस पूरे घटनाक्रम के संबंध में मालाखेड़ा तहसीलदार से संपर्क नहीं हो पाया।
Published on:
04 Aug 2025 11:25 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
