दौसा

Rajasthan: ट्रेलर से टकराया मिथेन ऑयल से भरा टैंकर, रिसाव से मचा हड़कंप, राजमार्ग खाली कराया

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-21 पर सोमवार दोपहर बाद संवास गांव के पास ज्वलनशील केमिकल मिथेन ऑयल से भरा टैंकर आगे चल रहे ट्रेलर से अचानक टकरा गया।

2 min read
Jul 14, 2025
दुघर्टना में क्षतिग्रस्त टैंकर। फोटो पत्रिका

सिकराय (दौसा)। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-21 पर सोमवार दोपहर बाद संवास गांव के पास ज्वलनशील केमिकल मिथेन ऑयल से भरा टैंकर आगे चल रहे ट्रेलर से अचानक टकरा गया। दुर्घटना में टैंकर का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं चालक व खलासी टेंकर की केबिन में फंस गए। जिन्हें ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकालकर अस्पताल भर्ती में कराया। जहां से चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रैफर कर दिया। हादसे के बाद टैंकर से ज्वलनशील ऑयल का रिसाव शुरू होने से पुलिस अधिकारियों व ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने 10 किमी क्षेत्र से राजमार्ग खाली कराकर वाहनों को सिकंदरा-मानपुर चौराहे से सिकराय-गीजगढ़ होते हुए डायवर्ट कर दिया।

पुलिस के अनुसार दोपहर 2 बजे गुजरात के कच्छ से उत्तर प्रदेश के बरेली जा रहा केमिकल मिथेन ऑयल से भरा टैंकर आगे चल रहे ट्रेलर के चालक द्वारा अचानक ब्रेक मारने से जा टकराया। दुघर्टना के बाद टैंकर से मिथेन ऑयल का रिसाव शुरू

ये भी पढ़ें

Rajasthan: फिर हाईवे पर पलटा केमिकल से भरा टैंकर, उठी आग की लपटें; 500 मीटर का इलाका कराया खाली

होने की सूचना पर उपखंड अधिकारी डॉ. नवनीत कुमार, पुलिस वृत्ताधिकारी दीपक मीना अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए टैंकर के आसपास जमा भीड़ को हटाकर राजमार्ग खाली कराने के लिए सिकंदरा व मानपुर चौराहे से यातायात डायवर्ट कर दिया। राजमार्ग खाली होने के बाद क्रेन की सहायता से टैंकर को घटनास्थल से कुछ दूरी पर ही रिसाव वाले एक हिस्से को खाली करा दिया गया।

दो दमकलें बुलाई

घटना के बाद मिथेन ऑयल में कहीं आग नहीं पकड़ ले, इसके लिए पुलिस अधिकारियों ने दो दमकल बुलाकर पानी का छिड़काव करवाया। जिससे कि केमिकल आग नहीं पकड़ सके। घटना के बाद हर कोई कोई बड़े हादसे की आशंका को लेकर भयभीत नजर आया।

तीन घंटे बाद राजमार्ग को किया वन-वे

पुलिस ने बताया कि दोपहर करीब 2 बजे हुई दुघर्टना के बाद सुरक्षा की दृष्टि से राजमार्ग पर वाहनों को डायवर्ट किया गया। बाद में शाम करीब 5 बजे राजमार्ग पर यातायात शुरू करा दिया गया। पुलिस द्वारा राजमार्ग को वन-वे करने से कई किलो मीटर की लम्बी वाहनों की कतारें लग गई। इस दौरान पुलिस प्रशासन भी जगह-जगह मुस्तैद रहा। राजमार्ग पर वाहनों की लगी लम्बी लाइन में की एम्बुलेंस भी फंसी रही। वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

केमिकल को सड़क किनारे खाली करने का विरोध

टैंकर में हुए रिसाव से निकले ज्वलनशील मिथेन ऑयल को राजमार्ग किनारे खाली कराने को लेकर किसानों ने विरोध जताया। मंडी के पूर्व चेयरमैन रायसिंह गुर्जर ने बताया कि अधिकारियों ने राजमार्ग को खाली कराकर केमिकल को बहा दिया। जो अब बारिश के पानी के साथ खेतों में पहुंचकर फसलों को नुकसान पहुंचाएगा। उन्होंने बताया कि उनके खेतों में फार्म पौंड बना हुआ है। जिसमें मछलियां पाल रखी हैं। केमिकल बारिश के पानी के साथ पौंड में जाकर मछलियों को नुकसान पहुंचाएगा। जिसकी शिकायत उपखंड अधिकारी व अन्य अधिकारियों से की गई है। उन्होंने बताया कि केमिकल को सड़क किनारे फैलाने से खेतों में बड़ा नुकसान हो सकता है।

ये भी पढ़ें

Chemical Tanker Fire: धमाके के साथ लगी आग…लपटों से घिरे टैंकर को देख पीछे चल रहे चालक वाहन छोड़ भागे

Updated on:
14 Jul 2025 08:25 pm
Published on:
14 Jul 2025 08:24 pm
Also Read
View All

अगली खबर