दौसा

ACB Action: कॉलेज प्राचार्य 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, प्रेक्टिकल में अच्छे नंबर देने लिए छात्रा से मांग रहा था 6 हजार रुपए

ACB action in Dausa: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो दौसा चौकी टीम ने शुक्रवार को निजी बीएड कॉलेज के प्राचार्य को 5 हजार की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

less than 1 minute read
Jul 26, 2025
एसीबी टीम की गिरफ्त में आरोपी प्राचार्य। फोटो: पत्रिका

दौसा। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो दौसा चौकी टीम ने शुक्रवार को निजी बीएड कॉलेज के प्राचार्य को 5 हजार की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोप है कि कॉलेज के प्राचार्य एक छात्रा को प्रेक्टिकल में अच्छे नंबर देने के लिए रिश्वत मांग रहा था।

एसीबी की एडीजी स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि दौसा चौकी को गत 1 जुलाई को छात्रा ने शिकायत कर बताया कि प्रेक्टिकल में अच्छे नंबर देने और उपस्थिति पूरी करने के लिए दौसा के जयपुर रोड स्थित ओम शिव महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय का प्राचार्य 6 हजार रुपए मांगकर परेशान कर रहा है। इस पर एसीबी ने शिकायत का सत्यापन कराया।

ये भी पढ़ें

झालावाड़ स्कूल हादसा: एक साथ उठी 6 बच्चों की अर्थी, भाई-बहन का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार; फूट पड़ी लोगों की रुलाई

5 हजार रुपए में तय हुआ सौदा

परिवादी से बातचीत में प्राचार्य से 5 हजार रुपए में सौदा तय हुआ। डीआईजी राजेश सिंह के सुपरविजन में एसीबी चौकी दौसा के उपाधीक्षक नवल किशोर के नेतृत्व में निरीक्षक रमेश चन्द ने ट्रैप कार्रवाई कर कॉलेज के प्राचार्य राकेश कुमार चौबे निवासी श्रीराम विहार कॉलोनी जगतपुरा रेलवे स्टेशन के पास जयपुर को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर एसीबी टीम ने जांच शुरू की है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें

Rajasthan Weather Today: राजस्थान में फिर नया वेदर सिस्टम एक्टिव, जयपुर सहित कई जगह झमाझम, आज इन 9 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Also Read
View All

अगली खबर