दौसा

दहेज लिया सिर्फ 1 रुपए, दूल्हा हेलीकॉप्टर में बिठाकर लाया दुल्हन, इस शादी की खूब हो रही चर्चा

Unique Wedding: राजस्थान के दौसा जिले हुई एक शादी की खूब चर्चा हो रही है। यहां एक दूल्हे ने बिना दहेज शादी करते हुए समाज में सामाजिक कुरीति के खिलाफ मिसाल पेश की।

2 min read
May 07, 2025

दौसा। लालसोट क्षेत्र में मंगलवार को संपन्न हुआ एक शादी समारोह खासी चर्चा का केन्द्र रहा। जहां दूल्हे के परिजनों ने बेटे की इच्छा पर बिना दहेज शादी करते हुए समाज में सामाजिक कुरीति के खिलाफ मिसाल पेश की। साथ ही शादी के बाद दूल्हा अपनी दुल्हन के साथ हेलीकॉप्टर में सवार होकर अपने गांव पहुंचा।

जानकारी के अनुसार राहुवास तहसील के अलीपुरा गांव निवासी मनफूल बैरवा ने अपने बेटे अनिल की शादी क्षेत्र के शिवनंदा गांव निवासी राजकुमार बैरवा की बेटी कोमल से की। इस शादी में दहेज के नाम पर सिर्फ 1 रुपए लिया गया। दूल्हे के पिता मनफूल बैरवा ने नवविवाहित जोड़े की विदाई के लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की।

परिवार और गांववालों ने किया स्वागत

मंगलवार दोपहर 1.35 बजे हेलीकॉप्टर शिवनंदा गांव पहुंचा, जिसके लिए घर से थोड़ी दूरी पर एक खेत में विशेष हेलीपेड तैयार किया गया था। शिवनंदा से उड़ान भरने के करीब 15 मिनट के दौरान ही नवविवाहित जोड़ा हेलीकॉप्टर से शिवनंदा गांव से अलीपुरा पहुंचा, जहां परिवार और गांववालों ने स्वागत किया।

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने संभाला मोर्चा

हेलीकॉप्टर देखने के लिए आसपास के गांवों से सैकड़ों लोग मौके पर जमा हो गए। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने मोर्चा संभाला। हेलीकॉप्टर की लैंडिंग और विदाई के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए लालसोट सीआई श्रीकिशन मीणा के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहा।


यह भी पढ़ें

पूरी हुई पिता की इच्छा

मनफूल ने बताया कि उनकी इच्छा थी कि वे बेटे की शादी किसी गरीब परिवार की लडक़ी से करें और समाज को दहेज मुक्त विवाह का संदेश दें। उनका मानना है कि संपन्न परिवार भी गरीब घरों में रिश्ते जोड़ सकते हैं, जिससे समाज में सकारात्मक बदलाव आए।

यह भी पढ़ें

Updated on:
07 May 2025 02:55 pm
Published on:
07 May 2025 02:54 pm
Also Read
View All

अगली खबर