दौसा

Rajasthan: उपचुनाव से पहले क्यों छलका सांसद मुरारीलाल मीना का दर्द? पायलट का जिक्र कर कहीं ये बड़ी बात

Rajasthan Assembly By-election 2024: उपचुनाव में प्रत्याशी चयन के लिए कांग्रेस के लिए की जा रही रायशुमारी के दौरान दौसा सांसद मुरारीलाल मीना का दर्द सामने आया है।

2 min read
Oct 20, 2024

Dausa News: दौसा। उपचुनाव में प्रत्याशी चयन के लिए कांग्रेस के लिए की जा रही रायशुमारी के दौरान दौसा सांसद मुरारीलाल मीना का दर्द सामने आया है। दौसा विधानसभा सीट पर सांसद मुरारीलाल मीना ने स्वयं को कम आंकने पर पीड़ा जताई। गौरतलब है कि राजस्थान में सात सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए कांग्रेस में दावेदारों की रायशुमारी की दौर शुरू हो गया है। दौसा सीट के लिए कार्डिनेशन कमेटी के सदस्य रफीक खान, रमेश खंडेलवाल और पुष्पेंद्र भारद्वाज ने बंद कमरे में रायशुमारी की।

दौसा विधानसभा सीट पर कांग्रेस के दावेदारों के शक्ति प्रदर्शन को लेकर सांसद मुरारीलाल मीना का दर्द छलक गया। अपने आवास पर मौजूद कार्यकर्ताओं के बीच उन्होंने कहा कि कई दावेदार टिकट मांगने आ रहे हैं और कुछ दिल्ली-जयपुर जा रहे हैं। नवलकिशोर शर्मा, राजेश पायलट के जमाने में सभी दावेदार व पार्टी मिलकर एक लाइन का प्रस्ताव आलाकमान को भेज देती थी कि सांसद जो तय करेंगे, वह फाइनल होगा। इस तरह का प्रस्ताव अब भी जाता तो उन्हें खुशी होती, लेकिन सभी लोग अलग-अलग दावा कर सांसद को कमजोर कर रहो हो। उन्होंने कहा कि अगर सांसद के नाम का प्रस्ताव चला जाता तो शायद यहां पर्यवेक्षक भी रायशुमारी के लिए नहीं आते।

सांसद बोले- उनके घर से कोई चुनाव नहीं लड़ेगा

अब आलाकमान के पास यह संदेश है कि यहां सर्वमान्य कोई नहीं है। ऐसे में टिकट वे (मुरारी) फाइनल नहीं कर सकते हैं। मुरारी ने कहा कि 3 से 5 नाम का पैनल जाएगा, उनकी राय भी ली जाएगी। साथ ही बताया कि वे कई बार कह चुके हैं उनके घर से कोई चुनाव नहीं लड़ेगा, फिर भी लोग अफवाह फैलाए जा रहे हैं। सांसद ने कार्यकर्ताओं से दो टूक शब्दों में कहा कि एक रहोगे तो जीत मिलेगी, अन्यथा हार जाओगे।

दौसा में 30 दावेदारों ने ताल ठोकी

प्रदेश कांग्रेस से नियुक्त प्रभारियों ने शनिवार को दौसा आकर दावेदारों से अलग-अलग चर्चा कर टिकट को लेकर रायशुमारी की। इस दौरान करीब 30 नेताओं ने टिकट के लिए दावा पेश किया। पंडित नवलकिशोर शर्मा सामुदायिक भवन में आयोजित बैठक में प्रदेश कांग्रेस से आए प्रभारी रफीक खान, रमेश खण्डेलवाल, पुष्पेन्द्र भारद्वाज, व द्रोपदी कोली ने बंद कमरे में दावेदारों को बुलाकर चर्चा की।

सीट के समीकरण व उनके जीत सकने की संभावना के बारे में दावेदारों से राय जानी गई। पत्रकारों से बातचीत में प्रभारियों ने कहा कि दो-तीन दिन में टिकट तय कर दिया जाएगा। साथ ही कहा कि यहां नेताओं का उत्साह देखकर लग रहा है कि लगातार तीसरी बार पार्टी को सफलता मिलेगी।

Also Read
View All

अगली खबर