Rajasthan Politics: राजस्थान उपचुनाव में दौसा सीट से जीतने वाले डीसी बैरवा ने एक कार्यक्रम में किरोड़ी लाल मीणा पर जमकर निशाना साधा है।
Rajasthan Politics: राजस्थान में उपचुनाव के बाद दौसा की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। कांग्रेस के डीसी बैरवा ने इस सीट पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। चुनाव के बाद से ही डीसी बैरवा क्षेत्र में सक्रिय हैं और लगातार बीजेपी और वरिष्ठ नेता किरोड़ी लाल मीणा पर तीखे हमले कर रहे हैं। मंगलवार को दौसा के एक अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने फिर बीजेपी और मीणा पर कटाक्ष किया। साथ ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की जमकर प्रशंसा की।
इस कार्यक्रम में डीसी बैरवा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सराहना करते हुए कहा कि मैं सीएम भजनलाल शर्मा की प्रशंसा करता हूं, क्योंकि अब वह अच्छा काम कर सकेंगे। दौसा की जनता ने मुख्यमंत्री का आधा काम कर दिया है। मुझे पूरा विश्वास है कि अब वे दौसा के लिए बेहतर काम करेंगे, क्योंकि लंबे समय से जो अड़चनें थीं, वे अब खत्म हो गई हैं।
बैरवा ने बिना नाम लिए बीजेपी नेता किरोड़ी लाल मीणा पर कटाक्ष किया। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि यह तो दौसा की जनता और आप सभी जानते हैं कि इस्तीफे को लेकर कितना लंबा ड्रामा चला। यह ड्रामा मुख्यमंत्री के लिए गले की फांस बन गया था। लेकिन अब यह गले की फांस निकल चुकी है और सारा मामला खत्म हो गया है।
डीसी बैरवा ने इस दौरान किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे पर भी सवाल उठाया। बता दें, लोकसभा चुनाव के बाद किरोड़ी लाल मीणा ने मंत्री पद से इस्तीफा देने की घोषणा की थी। हालांकि, अभी तक मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया। इसके चलते दिल्ली से लेकर जयपुर तक चर्चाओं का दौर भी चला, केंद्र और राज्य के बीच कई दौर की बातचीत भी हुई, लेकिन फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है।
गौरतलब है कि डीसी बैरवा की जीत और किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा की हार के बाद दौसा की राजनीति में भूचाल आया हुआ है। हाल ही में देखा गया था कि बीजेपी के एक कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष और एक कार्यकर्ता के बीच जमकर गाली-गलौज हुई थी। वहीं, सोशल मीडिया पर भी लगातार बयानबाजी का दौर जारी है। बता दें, दौसा की सियासत अब नए समीकरणों के साथ आगे बढ़ रही है और आने वाले समय में यहां राजनीति और अधिक दिलचस्प होने की संभावना है।