दौसा

छोटे से गांव की यह शादी बनी चर्चा का विषय, हेलीकॉप्टर से दुल्हन को लेने पहुंचा दूल्हा; दूल्हे के ताऊ की इच्छा हुई पूरी

दूल्हे के ताऊ की इच्छा थी कि उनका बेटा शादी में हेलीकॉप्टर से जाए। इसी को लेकर उन्होंने दिल्ली की कंपनी बुक योर से संपर्क कर पांच लाख रुपए में बुकिंग की और बेटे को हेलीकॉप्टर से भेजा।

less than 1 minute read
Feb 08, 2025

राजस्थान के दौसा जिले के महवा उपखंड क्षेत्र के भोपर शाहपुर गांव में केसूला देवी एवं सूबेदार निहाल सिंह गुर्जर के पुत्र की शादी चर्चा का विषय बनी रही। दूल्हा दीपक गुर्जर अपनी दुल्हन को लेने हेलीकॉप्टर से कठूमर उपखंड के गांव टिकरी बराड़ा के लिए रवाना हुआ।

दरअसल दूल्हे के ताऊ की इच्छा थी कि उनका बेटा शादी में हेलीकॉप्टर से जाए। इसी को लेकर उन्होंने दिल्ली की कंपनी बुक योर से संपर्क कर पांच लाख रुपए में बुकिंग की और बेटे को हेलीकॉप्टर से भेजा। जैसे ही हेलीकॉप्टर गांव भोपर शाहपुर में पहुंचा तो आसपास के लोगों की भीड़ लग गई।

महवा तहसील के भोपर शाहपुर गांव में यह शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। दूल्हा दीपक गुर्जर अपनी दुल्हन नीरज को लेने के लिए बारात लेकर कठूमर उपखंड के गांव टिकरी बराड़ा के लिए रवाना हुए।

सेना में सूबेदार रहे निहाल सिंह गुर्जर भोपर शाहपुर गांव में रहते हैं। दीपक बीएससी कर रहा है, जबकि दुल्हन नीरज ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही हैं। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन से अनुमति लेकर हेलीकॉप्टर मंगवाया गया है।

Published on:
08 Feb 2025 01:17 pm
Also Read
View All

अगली खबर