Dausa District Collector Devendra Kumar ने पीएम किसान सम्मान निधि पेंशन शुरू करवाने और बिजली नए कनेक्शन सहित आमजन के कुल 74 परिवाद सुने और अधिकारियोंं को यथासंभव समस्याओं के तत्काल निस्तारण के निर्देश प्रदान किए।
दौसा। माह के तीसरे गुरुवार को आईटी केन्द्र में जिला कलक्टर देवेंद्र कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित हुई। जनसुनवाई में बसवा के खुंड जाटोली निवासी भगवान सहाय मीणा अपनी 2 साल की दिव्यांग पुत्री कीमत मीणा की विकलांगता पेंशन चालू करवाने की फरियाद लेकर पहुंचा।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी को तत्काल पेंशन चालू करवाने के निर्देश दिए गए, जिस पर जनसुनवाई के दौरान ही आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर तत्काल आवेदन करवाया गया एवं स्वीकृति प्रदान कराते हुए दिव्यांग बच्ची कीमत मीणा की पेंशन प्रारंभ कर दी गई।
दौसा जिला कलक्टर देवेन्द्र कुमार ( Dausa District Collector Devendra Kumar ) ने इस दौरान पीएम किसान सम्मान निधि पेंशन शुरू करवाने, बिजली नए कनेक्शन, भूमि अतक्रिमण हटवाने, हैडपंप लगाने की मांग एवं आम रास्तों से अतिक्रमण हटाने सहित विभिन्न बिंदुओं से जुड़े आमजन के कुल 74 परिवाद सुने और अधिकारियोंं को यथासंभव समस्याओं के तत्काल निस्तारण के निर्देश प्रदान किए।
इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि राजस्थान सरकार आमजन की समस्याओं के निस्तारण को लेकर अत्यंत गंभीर है। इसलिए अधिकारी किसी भी माध्यम से प्राप्त होने वाली आमजन की समस्याओं को संवेदनशीलता से सुनें और समयबद्ध ढंग से उसका निस्तारण करें। कोशिश करें कि समस्याएं प्राथमिक स्तर पर ही निस्तारित हों, ताकि प्रार्थी को अनावश्यक उच्च स्तर तक नहीं पहुंचना पड़े।
इस अवसर पर Dausa जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी धारा सिंह मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर लालसोट मनमोहन मीणा, उपखंड अधिकारी सैंथल नरेंद्र कुमार मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सीताराम मीणा, कोषाधिकारी जगदीश प्रसाद मीणा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद नारायण माली, एसई विद्युत, एसई पीएचईडी रामनिवास मीणा, एसई पीडब्ल्यूडी, जिला रसद अधिकारी हितेश मीणा सहित सम्बंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे एवं उपखंड स्तर से ब्लॉक अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े।