दौसा

Mehandipur Balaji: मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में श्रद्धालुओं पर लाठियों से हमला, सुरक्षा गार्डों ने की मारपीट, सोशल मीडिया पर Video Viral

मेहंदीपुर बालाजी मंदिर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मंदिर में तैनात सुरक्षा गार्डों को श्रद्धालुओं के साथ बेरहमी से मारपीट करते हुए देखा जा रहा है।

2 min read
Jun 30, 2025
वायरल वीडियो से बनाई गई तस्वीर

मेहंदीपुर बालाजी मंदिर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मंदिर में तैनात सुरक्षा गार्डों को श्रद्धालुओं के साथ बेरहमी से मारपीट करते हुए देखा जा रहा है। यह वीडियो शनिवार सुबह करीब 9 बजे का बताया जा रहा है। इसमें साफ नजर आ रहा है कि सुरक्षा गार्ड श्रद्धालुओं पर लाठी-डंडों से हमला कर रहे हैं और उन्हें बेरहमी से पीट रहे हैं।

यह भी पढ़ें

पीड़ित श्रद्धालुओं ने इस घटना की शिकायत करौली जिले की बालाजी चौकी पुलिस में दर्ज कराई है। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार फरीदाबाद निवासी एक श्रद्धालु अपने परिवार के साथ सुबह दर्शन करने के लिए मंदिर पहुंचा था। वहां दर्शनों की लाइन में खड़ा होने के दौरान अचानक गार्डों ने उनके साथ गाली-गलौच शुरू कर दी। देखते ही देखते बात बढ़ गई और गार्डों ने लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें

पीड़ित का आरोप है कि मारपीट के दौरान गार्डों ने महिलाओं के साथ धक्का-मुक्की और अश्लील हरकतें भी कीं। इस हमले में उसके सिर पर चोट आई है। पीड़ित ने बताया कि पूरे परिवार के सामने सुरक्षा गार्डों ने बदसलूकी की और बच्चों तक को नहीं बख्शा। मामला बढ़ता देख कई श्रद्धालुओं ने मोबाइल से पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

घटना की जानकारी मिलने पर बालाजी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत कराया। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने तीन सुरक्षा गार्डों को गिरफ्तार किया है। इनमें घनश्याम पुत्र रामप्रकाश निवासी बसई, जिला एटा उत्तर प्रदेश, रमेश पुत्र लक्ष्मीनारायण निवासी सामोद, जिला जयपुर और शैलेश यादव पुत्र जनक सिंह निवासी ऐटा, उत्तर प्रदेश शामिल हैं।

पुलिस ने बताया कि श्रद्धालुओं की ओर से दी गई प्राथमिकी में आरोप लगाए गए हैं। महिलाओं के साथ बदसलूकी की बात भी सामने आई है, जिसकी जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा कि मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही सीकर जिले के खाटू श्याम मंदिर में भी श्रद्धालुओं के साथ सुरक्षा गार्डों की बदसलूकी का मामला सामने आया था। वहां पर भी मारपीट और दुर्व्यवहार की घटनाओं के चलते भारी नाराजगी हुई थी। इसके बाद खाटू श्याम मंदिर कमेटी ने एक्स आर्मी जवानों को मंदिर की सुरक्षा में तैनात करने का निर्णय लिया था।

Published on:
30 Jun 2025 11:34 am
Also Read
View All

अगली खबर