Amrit Bharat Scheme: उत्तर-पश्चिम रेलवे के जयपुर मण्डल रेल प्रबंधक रवि जैन ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्यों का दौसा व बांदीकुई में निरीक्षण किया।
दौसा/बांदीकुई। उत्तर-पश्चिम रेलवे के जयपुर मण्डल रेल प्रबंधक रवि जैन ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्यों का दौसा व बांदीकुई में निरीक्षण किया। स्पेशल ट्रेन से पहुंचे डीआरएम ने प्लेटफार्म नबर एक के मुख्य द्वार, नव निर्मित भवन, वेटिंग हॉल एवं निर्माणाधीन एफओबी समेत अन्य कार्यों का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने समुचित साफ सफाई रखने के निर्देश दिए। वहीं उन्हें नवनिर्मित भवन में आरपीएफ थाने में सीसीटीवी के लिए सर्वर रूम बनाने के संबंध में अवगत कराया गया। इस मौके पर एडीआरएम संजीव दीक्षित, सीनियर डीसीएम पूजा मित्तल, सीनियर डीओएम अजीत मीना, आईपीएफ महावीरप्रसाद, सीएमआई शिव कुमार, एसएस मनोज बैरवा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
विभिन्न मांगों को लेकर डीआरएम को सौंपे ज्ञापन में बताया कि बांदीकुई जंक्शन पर ट्रैफिक, सिग्नल, टीआरएस, इंजिनियरिंग ग्रुप डी के कर्मचारियों को प्रशिक्षण के लिए बाहर जाना पड़ता है। इससे रेलवे को राजस्व का नुकसान उठना पड़ता है। वहीं, स्टेशन पर एफओबी अधूरा पड़ा है। इससे यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में शीघ्र कार्य पूरा कराया जाए।
इस मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा, पूर्व नगर अध्यक्ष मनोज टोडवाल, गुढ़ाकटला मण्डल अध्यक्ष सीताराम सैनी, बडिय़ाल कला मण्डल अध्यक्ष धर्मसिंह, भाजपा प्रबुद्धजन प्रकोष्ठ जिला संयोजक गोकूल अवस्थी, पूर्व पार्षद नरसिंह सैनी, बनवारीलाल गुप्ता, इन्द्रकुमार शाहरा आदि मौजूद रहे।