सांसद मुरारीलाल लाल मीणा, पीसीसी सचिव विभा माथुर एवं जिलाध्यक्ष रामजीलाल ओढ़ ने कार्यकर्ताओं से वार्ता कर संगठन को मजबूत करने एवं उपचुनाव में टिकट वितरण के संबंध में विचार विमर्श किया।
विधानसभा उपचुनाव से पूर्व संगठनात्मक मजबूती के लिए गुरुवार को लवाण और कुण्डल मण्डल में कांग्रेस की बैठक आयोजित हुई। इसमें सांसद मुरारीलाल लाल मीणा, पीसीसी सचिव विभा माथुर एवं जिलाध्यक्ष रामजीलाल ओढ़ ने कार्यकर्ताओं से वार्ता कर संगठन को मजबूत करने एवं उपचुनाव में टिकट वितरण के संबंध में विचार विमर्श किया। सांसद ने कहा कि दौसा के संगठन को पूर्व के चुनावों की तरह मजबूत बनाए रखना है। नए लोगों को पार्टी से जोड़ें और युवाओं की भी टीम बनाई जाएगी।
बैठक में जिला प्रमुख हीरालाल सैनी, नगर अध्यक्ष घनश्याम शर्मा, महिला नगर अध्यक्ष मंजू मीणा, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक पटेल, युवा प्रदेश महासचिव करतार सिंह, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गुर्जर, उपाध्यक्ष वीरेंद्र डोई, ब्लॉक अध्यक्ष हेमराज अवाना, प्रधान बीना बैरवा, प्रहलाद मीणा, पूर्व प्रधान डीसी बैरवा, मीडिया प्रभारी उमाशंकर बनियाना, रामचरण मीणा, रामप्रसाद खानपुरा, रामरतन सैनी, रामधन सैनी, प्रमोद मीणा, समृद्धि शर्मा, भोमाराम बैरवा, सुरेंद्र गुर्जर ने भी विचार व्यक्त किए।