
महुआ उपखंड क्षेत्र के गांव प्लैनहेडा की एक महिला जयपुर से बस द्वारा अपने गांव आ रही थी,लेकिन महुवा बस स्टेंड पर उसके पति ने लेने आने पर नही मिली। जिस पर महिला को काफी ढूढने पर नही मिलने पर महुवा थाने में गुमशुदी का मामला दर्ज कराया। हुआ यू कि कश्मीरा मीना निवासी प्लैनहेडा उम्र 40 वर्ष जयपुर रहे रह अपने बच्चो से मिलकर गांव आने के लिए उसका बेटा लोक परिवहन बस में 19 सितंबर को महुवा के लिए बैठा कर उसकी सूचना अपने पिता दयाराम को फोन कर दे दी थी। लेकिन कश्मीरा नही पहुंचने पर उसके पति ने ढूंढा लेकिन नही मिलने पर गुमशुदगी दर्ज कराई।
Published on:
27 Sept 2024 12:53 pm
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
