दौसा

Train News: 25 दिन रद्द रहेगी अजमेर से अमृतसर जाने वाली यह ट्रेन, एक अन्य ट्रेन का कल से बदलेगा समय

Train News Today: राजस्थान से चलने वाली एक ट्रेन को रेलवे ने रद्द किया है तो एक के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया है।

less than 1 minute read
Sep 14, 2024

Train News Today: आगामी सर्दियों के सीजन में कोहरे के चलते कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। रेलवे की ओर से अजमेर से जयपुर, दौसा, बांदीकुई होते हुए अमृतसर जाने वाली ट्रेन के दिसबर से फरवरी तक 25 ट्रिप रद्द कर दिए हैं।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार प्रारभिक स्टेशन से गाड़ी संख्या 19611 अजमेर-अमृतसर द्वि-साप्ताहिक (गुरुवार व शनिवार) 5, 7, 12, 14, 19, 21, 26, 28 दिसबर व 2, 4, 9, 11, 16, 18, 23, 25, 30 जनवरी एवं 1, 6, 8, 13, 15, 20, 22, 27 फरवरी को (25 ट्रिप) रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 19614 अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक (शुक्रवार व रविवार) 6, 8, 13, 15, 20, 22, 27, 29 दिसबर व 3, 5, 10, 12, 17, 19, 24, 26, 31 जनवरी एवं 2, 7, 9, 14, 16, 21, 23, 28 फरवरी को (25 ट्रिप) रद्द रहेगी।

अजमेर-गंगापुर सिटी डेमू ट्रेन का सयम बदला

इधर रेलवे की ओर से अजमेर-गंगापुर सिटी-अजमेर (सप्ताह में छ: दिन) रेलसेवा के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया है। गाड़ी संख्या 09605, अजमेर-गंगापुर सिटी डेमू रेलसेवा 16 सितबर से अजमेर से अपने निर्धारित समय 07.00 बजे रवाना होकर 14.00 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 14.25 बजे गंगापुर सिटी पहुंचेगी। गंगापुर सिटी से अपने निर्धारित समय 15.15 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 14.50 बजे रवाना होकर अपने निर्धारित समय 23.15 बजे अजमेर पहुंचेगी।

Updated on:
14 Sept 2024 11:44 am
Published on:
14 Sept 2024 11:40 am
Also Read
View All

अगली खबर