दौसा

जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेस-वे शुरू होने से पहले ही बवाल, ग्रामीण बोले- मांग पूरी नहीं हुई तो जान दे देंगे

Jaipur-Bandikui Link Expressway: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे को जोड़ने वाला जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेस-वे बनकर तैयार है। लेकिन, इसके शुरू होने से पहले ही बवाल मच गया है।

2 min read
Jun 05, 2025
जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेस-वे व इनसेट में ग्रामीण। फोटो: पत्रिका

दौसा। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से छुड़ने वाला जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेस-वे बनकर पूरी तरह तैयार है। जल्द ही इसे यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। लेकिन, प्रदेश के इस नए एक्सप्रेसवे के शुरू होने से पहले ही बवाल मच गया है। ग्रामीणों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जयपुर-बांदीकुई लिंक एक्सप्रेस-वे पर बांदीकुई के लिए कट नहीं दिया तो वे आत्महत्या कर लेंगे। इतना ही नहीं, ग्रामीणों ने कहा कि वे किसी भी हालत में जयपुर-बांदीकुई लिंक एक्सप्रेस वे का लोकार्पण भी नहीं होने देंगे।

दरअसल, दौसा जिले के गुढ़लिया गांव में देर रात विधायक भागचंद टांकड़ा और कलक्टर देवेंद्र कुमार की मौजूदगी में रात्रि चौपाल का आयोजन हुआ। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे को जयपुर से जोड़ने के लिए जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेस-वे बनाया गया है। लेकिन, बांदीकुई में अब तक कोई कट नहीं दिया गया है। इस लिंक एक्सप्रेस से उनकी करोड़ों रुपए की जमीन जा चुकी है। ऐसे में वे आत्महत्या करने को मजबूर होंगे। ग्रामीणों ने एक्सप्रेस वे चालू होने पहले बांदीकुई के लिए कट की मांग की।

यह वीडियो भी देखें

बांदीकुई में कट नहीं तो 5-10 आदमी कर लेंगे आत्महत्या

ग्रामीणों ने विधायक को अवगत कराते हुए कहा कि जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेस-वे चालू होने पहले बांदीकुई में कट मिले। यदि उद्घाटन हो गया तो यहां कट नहीं मिलेगा। तभी ग्रामीण कहते है कि उद्धाटन होने ही नहीं दिया जाएगा, चाहे हम मर जाएं। अगर उद्घाटन हुआ तो 5-10 आदमी आत्महत्या कर लेंगे। हमारी आने वाली पीढ़ियां गालियां निकालेगी कि तुम हमारे ​लिए क्या करके गए?

विधायक बोले- बांदीकुई में जरूर मिलेगा कट

विधायक भागचंद टांकड़ा ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि बांदीकुई में कट के लिए 5 बार मुख्यमंत्री से मिल चुका है। मैं जब भी दिल्ली गया हूं तो हर बार केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर आया हूं। ऐसे में उम्मीद है कि बांदीकुई में कट जरूर मिलेगा।

Also Read
View All

अगली खबर