Dausa Crime News: राजस्थान के दौसा जिले में घर से कोचिंग के लिए निकली एक नाबालिग को जबरन होटल में ले जा कर बलात्कार का मामला सामने आया है।
दौसा। राजस्थान के दौसा जिले में घर से कोचिंग के लिए निकली एक नाबालिग को जबरन होटल में ले जा कर बलात्कार का मामला सामने आया है। इस मामले में लालसोट थाने में आरोपी के खिलाफ नामजद केस दर्ज करवाया गया है। पीड़िता के पिता ने नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है कि उसकी पुत्री मंगलवार सुबह घर से कोचिंग करने रवाना हुई थी।
तभी कार में सवार आरोपी व चालक उसकी पुत्री को जबरन उठाकर दूसरे गांव की तरफ ले जाकर मारपीट की और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। उसके बाद वह और चालक एक होटल में लेकर गए।
जहां आरोपी ने फर्जी आईडी होटल में देकर कमरा बुक करवाया एवं पुत्री की इच्छा के विरुद्ध उसके साथ बलात्कार किया। इसी बीच आरोपी किसी काम से कमरे से बाहर निकला तो पुत्री ने पुलिस को कॉल करते हुए घटना की जानकारी दी। प्राथमिकी में बताया है कि आरोपी पहले भी धमकाकर कई बार गलत काम कर चुका है।
इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लालसोट दिनेश अग्रवाल ने बताया कि पीड़िता के पिता की ओर दी गई नामजद प्राथमिकी को पोक्सो एक्ट की धाराओं में दर्ज कर लिया है। अग्रिम कार्रवाई कर जांच पुलिस वृत्ताधिकारी दिलीप मीना को सौंप दी है।