दौसा

Rajasthan: 12 बीघा जमीन पर बना ये अस्पताल, 90 करोड़ रुपए हुए खर्च, जनता को इसी महीने मिलेगी बड़ी सौगात

Rajasthan News: राजस्थान में यहां 12 बीघा जमीन पर सरकारी अस्पताल का नया भवन बनकर तैयार हो चुका है। जानें जनता को कब मिलेगी बड़ी सौगात?

2 min read
Apr 17, 2025

Dausa News: दौसा। लालसोट शहर के श्यामपुरा कलां रोड पर करीब 90 करोड़ की लागत से बने नए भवन में इसी माह के अंत तक राजकीय जिला चिकित्सालय शिफ्ट हो सकता है। नए भवन का लोकार्पण करने के लिए विधायक रामबिलास मीना ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से आग्रह किया। इसके बाद संबंधित विभागों की ओर से अब तैयारियां भी शुरू कर दी गई है। इस माह किसी कारणवश सीएम भजनलाल शर्मा की व्यस्तता के कारण समय नहीं मिल पाता है तो निश्चित रूप से आगामी माह के पहले सप्ताह में भी समय दिया जा सकता है।

गत सप्ताह स्थानीय विधायक रामबिलास मीना ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को एक पत्र लिखकर बताया है कि उनके विधानसभा क्षेत्र में राजकीय जिला चिकित्सालय के नवीन भवन का कार्य पूर्ण हो चुका है, जिसका लोकार्पण किया जाना प्रस्तावित है। इसके बाद मुख्यमंत्री कार्यालय में भी इस पत्र को मोस्ट अर्जेंट की श्रेणी में लेते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के प्रमुख शासन सचिव को एक पत्र लिखकर नवीन भवन के लोकार्पण के संबंध में संक्षिप्त नोट एवं विभागीय टिप्पणी भिजवाने के लिए निर्देश दिए हैं।

जानकारी मिली है कि सीएमओ की ओर से मिले निर्देशों के तहत इस भवन निर्माण की कार्यकारिणी एजेंसी द्वारा एक संक्षिप्त विवरण पत्र तैयार कर भेजा जा चुका है, जिससे यह है अनुमान है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शीघ्र ही अपनी स्वीकृति प्रदान करते हुए आगामी दिनों में लालसोट पहुंचकर नवनिर्मित भवन का लोकार्पण कर सकते हैं।

12 बीघा भूमि पर बना है नया भवन

करीब 12 बीघा भूमि पर बने इस नए भवन व कैंपस में 150 बेड का बिला अस्पताल, 50 बेड की एमसीए यूनिट है, जिनमें वार्ड, ऑपरेशन थिएटर, आईसीयू, ब्लड बैंक, कोटेज वार्ड, लैब, ट्रोमा, मोर्चरी, ड्रग वेपर हाउस, 35 चिकित्सक चैबर का निर्माण किया गया। इसके अलावा बीसीएमएचओ, चिकित्सकों के आवास, लांड्री, मोर्चरी, पावर हाउस, सुलभ कांपलेक्स, आक्सीजन प्लांट का भी निर्माण किया गया है। इस हॉस्पिटल भवन के निर्माण से लालसोट समेत आसपास के कई उपखंड के लाखों ग्रामीणों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं मिले सकेंगी।

शीघ्र ही तिथि मिलने की उम्मीद: रामबिलास

विधायक रामबिलास मीना ने बताया कि राजकीय जिला चिकित्सालय के नए भवन का लोकार्पण के लिए सीएम भजनलाल शर्मा से आग्रह गया है। शीघ्र ही डेट मिलने की उम्मीद है।

Also Read
View All

अगली खबर