7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jhunjhunu News: CM भजनलाल 20 को आएंगे झुंझुनूं, यमुना का पानी सहित इन मुद्दों की सुनाई दे सकती हैं गूंज

CM Bhajanlal Sharma: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के झुंझुनूं दौरे को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। लेकिन, जिले के कई ऐसे मुद्दे हैं जो सीएम के दौरे के दौरान लोगों की तरफ से उठाए जा सकते हैं।

2 min read
Google source verification
CM-Bhajanlal-Sharma-1

सीएम भजनलाल शर्मा। फोटो: पत्रिका

Jhunjhunu News: झुंझुनूं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 20 अप्रेल को झुंझुनूं जिले में रहेंगे। इस दिन उनकी कहीं भी बड़ी सभा नहीं होगी। वे सड़क मार्ग से आएंगे। जगह-जगह कार्यकर्ताओं से बातचीत कर लोगों की समस्याएं सुनेंगे। सीएम दौरे की सूचना मिलते ही भाजपा पदाधिकारियों, जिला प्रशासन व पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी है।

भाजपा के जिला महामंत्री सरजीत चौधरी ने बताया अभी अधिकृत कार्यक्रम नहीं आया है, लेकिन यह लगभग तय है कि मुख्यमंत्री 19 अप्रेल की रात को फतेहपुर में रुकेंगे। वहां से बीस को सुबह मंडावा आएंगे। मंडावा में कार्यकर्ताओं से बैठक करेंगे व जनता की समस्या सुनेंगे। इसके बाद वे मुकुंदगढ़ आएंगे। यहां से झुंझुनूं में पहुंचकर कार्यकताओं से संवाद करेंगे।

जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे और आमजन की समस्या सुनेंगे। यहां से वे बगड़ व चिड़ावा बाइपास होते हुए पिलानी जाएंगे। रात को पिलानी में रुकेंगे। अगले दिन वे मलसीसर डैम का जायजा लेंगे। वहीं आईजी अजयपाल लाबा, एसपी शरद चौधरी व कलक्टर रामावतार मीणा ने बैठक लेकर निर्देश दिए।

सीएम के दौरे के दौरान उठ सकते हैं ये मुद्दे

1. यमुना का पानी: जिले में सबसे बड़ी समस्या पानी की कमी है। लोकसभा व विधानसभा उप चुनाव में यमुना का पानी लाने का मुद्दा जमकर गूंजा था। इसके लिए भाजपा ने सत्ता में आते ही हरियाणा सरकार से समझौता भी किया। लेकिन सवा साल में डीपीआर तैयार नहीं हो सकी है। हालांकि सरकार ने पिछले दिनों दावा किया था आगामी दो से तीन महीने में इस प्रोजेक्ट की डीपीआर बनकर तैयार हो जाएगी। पिछले दिनों डीपीआर को लेकर दिल्ली में अधिकारियों की बैठक भी हो चुकी है। इस प्रोजेक्ट के तहत सीकर, चूरू और झुंझुनूं जिलों में हरियाणा के ताजेवाला हैड से पाइप-लाइन के जरिए पानी लाया जाना है। लेकिन अभी धरातल पर कुछ नहीं हुआ। यमुना के पानी को लेकर चिड़ावा के लाल चौक क्षेत्र में धरना प्रदर्शन भी किया जा रहा है। पानी पाताल में जा रहा है। सबसे ज्यादा समस्या बुहाना, पिलानी व सूरजगढ़ क्षेत्र में है।

2. परिसीमन का विरोध: जिले में करीब एक दर्जन से ज्यादा जगह ग्राम पंचायतों के नए परिसीमन का विरोध किया जा रहा है। अनेक जगह ग्रामीण नई पंचायत में शामिल नहीं होना चाहते। तो अनेक जगह नगर परिषद में शामिल करने का विरोध कर रहे हैं। मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान भी इस मुद्दे को लेकर विरोध प्रदर्शन हो सकता है। इसको लेकर एजेेंसिया भी अलर्ट हैं। प्रशासन के अधिकारी भी जानकारी जुटा रहे हैं कि कहां विरोध हो सकता है, उसे कैसे रोका जा सकता है।

3. खेल विवि कहां खुलेगा: इस दौरान खिलाड़ियों व युवाओं का सवाल रहेगा कि बजट की घोषणा के अनुसार महाराणा प्रताप खेल विवि किस जिले में कब खुलेगा? यह खेल विवि झुंझुनूं के दोरासर गांव में खुलेगा या नहीं? इसके अलावा खेल कोच की भर्ती कब होगी? बास्केटबॉल की सरकारी खेल अकादमी कब बनेगी?

यह भी पढ़ें: PKC-ERCP व यमुना जल परियोजना को पूरा करने का समय तय, एक्शन मोड में सीएम भजनलाल

4. ओवरब्रिज और ऑडिटोरियम: विधानसभा उप चुनाव में यमुना के पानी के अलावा ओवरब्रिज व ऑडिटोरियम का मुद्दा भी प्रमुखता से छाया रहा था। कागजों में कई बार घोषणा हो चुकी, लेकिन हकीकत में धरातल पर कार्य शुरू नहीं हो रहा।


यह भी पढ़ें

दो साल की बेटी ने सैनिक पिता को दी मुखाग्नि, भावुक पल देख हर किसी की आंखें हुई नम